वन नेशन वन इलेक्शन पर हुई बात लेकिन चर्चा में छाया 52KG का सूटकेस
वन नेशन वन इलेक्शन पर हुई बात लेकिन चर्चा में छाया 52KG का सूटकेस
One Nation One Election: देशभर में लोकसभा के साथ सारे विधानसभाओं के चुनाव कराने को लेकर बुधवार को जेपीसी की पहली बैठक हुई. इस दौरान जेपीसी की मीटिंग रूम के बाहर जिस चीज ने सबका ध्यान खींचा, वह था एक बड़ा सा सूटकेस... बैठक से बाहर निकलते ही सभी सांसदों को यह सूटकेस सौंपा जा रहा था. सवाल उठा कि आखिर 52 किलो वजनी इस सूटकेस में था क्या...
हाइलाइट्स 'वन नेशन वन इलेक्शन' पर जेपीसी की पहली बैठक हुई. जेपीसी बैठक में सदस्यों को बड़े-बड़े सूटकेस दिए गए. 52 KG वजनी इस सूटकेस में 'वन नेशन वन इलेक्शन' से जुड़ी रिपोर्ट है.
एक राष्ट्र, एक चुनाव योजना पर संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) की पहली बैठक बुधवार को संसद भवन में हुई. इस बैठक में समिति के 39 में से 37 सांसद मौजूद थे. विधि सचिव के नेतृत्व में कानून और न्याय मंत्रालय के अधिकारियों ने विस्तृत प्रस्तुति दी. हालांकि, मीटिंग रूम के बाहर जिस चीज ने सबका ध्यान खींचा, वह था एक बड़ा सा सूटकेस… बैठक से बाहर निकलते ही सभी सांसदों को यह सूटकेस सौंपा जा रहा था.
बाद में पता करने पर पता चला कि सूटकेस में बड़े अहम दस्तावेज थे. इस सूटकेस का वजन 52 किलोग्राम था और उम्मीद है कि यह समिति के सांसदों के लिए बहुत उपयोगी होगा.
52 किलो वजनी सूटकेस में क्या था?
अगला सवाल यह था कि सूटकेस में वास्तव में क्या था? बैठक में मौजूद अधिकारियों ने मीडिया को बताया कि इस सूटकेस में ऐसे दस्तावेज थे, जिनका संदर्भ सांसद प्रस्ताव के अध्ययन के लिए ले सकते थे. एक अधिकारी ने CNN-न्यूज18 को बताया, ‘सूटकेस में दस्तावेजों के 23 बंडल हैं. इसमें पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की अध्यक्षता वाली उच्चस्तरीय समिति की रिपोर्ट के हिस्से भी शामिल हैं. बाकी दो दस्तावेज अंग्रेजी और हिंदी में समिति की रिपोर्ट हैं.’
52 किलोग्राम के दस्तावेजों में सदस्यों के संदर्भ के लिए कागजात भी शामिल है, जिसमें विधि आयोग की सभी रिपोर्ट और विभिन्न अदालती मामलों का जिक्र है. कुल मिलाकर, दस्तावेज में 18,000 पृष्ठ हैं.
जेपीसी की बैठक में क्या हुआ?
इस बीच, जेपीसी की बैठक में विधि सचिव राजीव मणि ने भी एक छोटा सा प्रेजेंटेशन दिया. एक अन्य अधिकारी ने सीएनएन-न्यूज18 को बताया, ‘विधि मंत्रालय ने तीन महत्वपूर्ण बातों के बारे में जानकारी दी, जिसमें विषय की पृष्ठभूमि, ऐसे कानून लाने के पीछे का औचित्य और विधेयकों में प्रस्ताव शामिल हैं, जिनकी समिति को जांच करनी है.’
इस दौरान बीजेपी के सांसद डॉ. संबित पात्रा को बैग उठाकर सीढ़ियों से उतरते देखना दिलचस्प रहा. वहीं कुछ अन्य सदस्यों ने लिफ्ट से ग्राउंड फ्लोर पर जाने का फैसला किया, जबकि कुछ नेताओं ने सूटकेस अपने सहायकों को सौंप दिया, ताकि वे उसे अपनी कारों तक ले जा सकें.
बता दें कि 39 सदस्यीय जेपीसी का नेतृत्व बीजेपी सांसद पीपी चौधरी कर रहे हैं और इसमें कांग्रेस की प्रियंका गांधी वाड्रा, जेडी(यू) के संजय झा, शिवसेना के श्रीकांत शिंदे, आप के संजय सिंह और टीएमसी के कल्याण बनर्जी समेत सभी प्रमुख दलों के सदस्य शामिल हैं. संविधान (129वां संशोधन) विधेयक और केंद्र शासित प्रदेश कानून (संशोधन) विधेयक शीतकालीन सत्र के दौरान लोकसभा में पेश किए गए और समिति को भेजे गए. संविधान (129वां) संशोधन विधेयक, 2024 में कहा गया है कि विभिन्न कारणों से एक साथ चुनाव कराने की अनिवार्य आवश्यकता है, क्योंकि चुनाव महंगे और समय लेने वाले हो गए हैं. विधेयक में एक नया अनुच्छेद 82ए-लोकसभा और सभी विधानसभाओं के लिए एक साथ चुनाव-जोड़ने और अनुच्छेद 83 (संसद के सदनों की अवधि), अनुच्छेद 172 (राज्य विधानसभाओं की अवधि) और अनुच्छेद 327 (विधानसभाओं के चुनावों के संबंध में प्रावधान करने की संसद की शक्ति) में संशोधन करने का प्रस्ताव है.
Tags: One Nation One Election, Sambit PatraFIRST PUBLISHED : January 8, 2025, 22:45 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed