ह‍िन्‍दू कभी टेरर‍िस्‍ट नहीं हो सकता अमित शाह ने भरी संसद में कांग्रेस को ललकारा

ऑपरेशन सिंदूर पर राज्‍यसभा में हुई बहस का जवाब देते हुए गृहमंत्री अमित शाह ने कहा, एक वो भी समय था जब मुंबई में आतंकी हमला हुआ तब कांग्रेसियों ने हिंदुओं को आतंकवाद से जोड़ा था और भगवा आतंक का नाम दिया था. मैं आपसे कह सकता हूं ह‍िन्‍दू कभी टेरर‍िस्‍ट नहीं हो सकता.

ह‍िन्‍दू कभी टेरर‍िस्‍ट नहीं हो सकता अमित शाह ने भरी संसद में कांग्रेस को ललकारा