Dehradun: रेहड़ी-पटरी वालों को सरकार दे रही बगैर ब्याज का लोन जानें कैसे करें आवेदन

PM SVANidhi Scheme: देहरादून के नगर आयुक्त मनुज गोयल ने जानकारी दी है कि प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के तहत फड़ और ठेले लगाने वाले छोटे व्यापारियों को 10 हजार रुपये के लोन की सुविधा दी जा रही है.

Dehradun: रेहड़ी-पटरी वालों को सरकार दे रही बगैर ब्याज का लोन जानें कैसे करें आवेदन
रिपोर्ट-हिना आज़मी देहरादून. उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में ठेले और फड़ वालों को सरकार लोन दे रही है. वहीं ठेले और रेहड़ी मालिकों को पहचान पत्र भी जारी किए जा रहे हैं. जानकारी के मुताबिक, वर्तमान में देहरादून नगर निगम में करीब 2700 फड़ और ठेले वाले पंजीकृत हैं, जिन्हें चरणबद्ध तरीके से लोन दिया जा रहा है. इनमें कुल 1646 फड़ और ठेले वालों को ब्याज मुक्त लगभग 10,000 रुपये का लोन दिया गया है. वहीं 10 हजार का ऋण चुकाने वालों में से करीब 296 ने 20 हजार रुपये के लोन के लिए आवेदन किया है. योजना के अनुसार, 20 हजार रुपये लोन चुकाने वाले छोटे व्यापारी 50 हजार रुपये के लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं. नगर आयुक्त मनुज गोयल ने जानकारी दी है कि देहरादून में प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के तहत फड़ और ठेले लगाने वाले छोटे व्यापारियों को 10 हजार रुपये के लोन की सुविधा दी जा रही है. उन्होंने बताया कि 10 हजार रुपये की पहली रकम अदा करने के बाद वह व्यक्ति 20 हजार रुपये के लिए आवेदन कर सकता है. भविष्य में यह स्कीम छोटे व्यापारियों के लिए मददगार हो सकती है. रेहड़ी लगाने वाले बुरहान बताते हैं कि सरकार की यह योजना उन जैसे व्यापारियों के लिए काफी मददगार साबित हो रही है. अपना कुछ छोटा-मोटा कारोबार शुरू करना हो, तो वह इस सुविधा का लाभ ले सकता है. ऐसे आवेदन कर उठाएं लाभ इस योजना का लाभ उठाने के लिए सबसे पहले देहरादून नगर निगम में अपने ठेले और फड़ का पंजीकरण करवाना अनिवार्य है. जिन फड़-ठेले वालों का पंजीकरण नहीं है, वह पहले नगर निगम में LOR यानी लेटर आफ रिकमेंडेशन के लिए आवेदन करें. उसके बाद ही आप किसी योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं. आप इस योजना से जुड़ने के लिए पीएम स्वनिधि योजना की आधिकारिक वेबसाइट https://pmsvanidhi.mohua.gov.in/ पर जाकर ऑनलाइन आवेदन भी कर सकते हैं या आप सीएससी सेंटर में आवेदन कर सकते हैं. आपके आधार कार्ड के माध्यम से आपका वेरिफिकेशन किया जाएगा, जिसके बाद आसान प्रक्रिया से गुजरते हुए आप 10 हजार रुपये का लोन आ सकते हैं, जिसके भुगतान की अवधि एक साल है. ऑनलाइन या फिर देहरादून नगर निगम जाकर भी आप इस योजना का लाभ उठा सकते हैं. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Dehradun newsFIRST PUBLISHED : August 25, 2022, 15:27 IST