डॉक्‍टर PhD होल्‍डर इंजीनियर ने ली दीक्षा

Akshar Mandir Diksha: साइंस और टेक्‍नोलॉजी के इस समय में लोगों को पैसों से भी ज्‍यादा एक चीज की तलाश रहने लगी है. वह शांति और मानसिक संतुष्टि. बड़ी संख्‍या में युवा इसकी तलाश में रहते हैं. गुजरात के गोंदल स्थित BAPS अक्षर मंदिर में कुल मिलाकर विभिन्‍न क्षेत्रों के 66 युवाओं ने दीक्षा ग्रहण की. महंत स्‍वामी महाराज की अगुआई में इन्‍हें दीक्षा दी गई. दीक्षा लेने वालों में डॉक्‍टर, इंजीनियर्स, साइंस ग्रेजुएट, PhD होल्‍डर, पीजी डिग्री धारक जैसे युवाओं ने दीक्षा ली. इनमें 19 युवा विदेशों के है. अमेरिका के 11, कनाडा के 2, ब्रिटेन से 2, अफ्रीका से 3 और ऑस्‍ट्रेलिया का 1 युवा शामिल थे. अक्षर मंदिर में 23 और 25 अक्‍टूबर 2024 को दीक्षा समारोह का आयोजन किया गया था.

डॉक्‍टर PhD होल्‍डर इंजीनियर ने ली दीक्षा