भारत की बेटियां बनीं देश की पहचानयह है नया भारत नारी शक्ति का भारतदेखिए वो गर्व से भरा दृश्य
भारत की बेटियां बनीं देश की पहचानयह है नया भारत नारी शक्ति का भारतदेखिए वो गर्व से भरा दृश्य
सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की. केवड़िया की धरती आज देशभक्ति और एकता के रंगों में रंगी हुई है. स्टैच्यू ऑफ यूनिटी परिसर में ऐसा नज़ारा देखने को मिल रहा है मानो 26 जनवरी का भव्य दृश्य साकार हो उठा हो.महिलाएं मुख्य रूप से इस परेड में शामिल हैं और सभी सुरक्षा बलों की परेड में महिला अधिकारी अग्रिम मोर्चे पर टुकड़ी का नेतृत्व कर रही हैं. एनसीसी कैडेट, थल सेना, नौसेना, वायु सेना, एनएसजी, कमांडो, बीएसएफ और सभी राज्यों के पुलिस बल इसमें हिस्सा ले रहे हैं. इस साल की परेड की सबसे खास बात यह है कि महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देते हुए महिला अधिकारी अग्रिम मोर्चे पर टुकड़ी का नेतृत्व कर रही हैं.