दूर के दोस्त नवीन पटनायक और जगनमोहन रेड्डी कांग्रेस के साथ मगर ममता बनर्जी
दूर के दोस्त नवीन पटनायक और जगनमोहन रेड्डी कांग्रेस के साथ मगर ममता बनर्जी
NITI Aayog: देश की सियासी गलियारे में एक बार फिर अटकलों का बाजार गर्म है. अटकलें हैं कि ओडिशा के पूर्व मुख्यमंत्री नवीन पटनायक और आंध्र प्रदेश के पूर्व सीएम जगनमोहन रेड्डी की नजदीकियां कांग्रेस से बढ़ रही है. वहीं पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को लेकर अलग तरह की खबरें आ रही हैं.
NITI Aayog: कभी BJP के साथ पक्की दोस्ती निभाने वाले ओडिशा के पूर्व मुख्यमंत्री नवीन पटनायक और आंध्र प्रदेश के पूर्व सीएम जगनमोहन रेड्डी अब दूर के दोस्त बन गए हैं. NDA में इनकी दोनों की जगह नए पार्टनर ने ले ली है. यह नए पार्टनर चंद्रबाबू नायडू और नीतीश कुमार हैं. हालांकि अभी पटनायक और रेड्डी दोनों सरकार को बाहर से समर्थन दे रहे हैं. लेकिन अटकलें हैं कि दोनों की नजदीकियां कांग्रेस से बढ़ रही है. वहीं पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को लेकर भी अलग तरह की खबरें सामने आ रही हैं.
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी आज दिल्ली आ रही हैं. ममता कल दिल्ली में होने वाली नीति आयोग की बैठक में शामिल होंगी. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी बीते दिन ही दिल्ली आने वाली थी, लेकिन किसी कारणवश वे नहीं आ सकी थीं और उन्हें अपनी यात्रा एक दिन टालनी पड़ी. कयास लगाए जा रहे हैं कि आज दिल्ली के बंगा भवन में शाम 4:00 बजे टीएमसी सांसदों से मुलाकात भी कर सकती हैं.
पढ़ें- मंत्री जी जेब में हाथ डालकर मत आया करो… जब संसद में भड़क गए स्पीकर ओम बिड़ला, कस के सुनाया- आप क्या चाहते हैं?
क्यों नवीन और कांग्रेस की नजदीकियों की लगाई जा रही अटकलें?
अब सवाल है कि क्यों नवीन पटनायक और कांग्रेस की नजदीकियों की अटकलें लगाईं जा रही हैं. दरअसल नवीन पटनायक ने निर्मला सीतारमण द्वारा पेश किए गए केंद्रीय बजट को ‘ओडिशा विरोधी’ करार दिया और दावा किया कि केंद्र ने राज्य की वास्तविक चिंताओं को नजरअंदाज कर दिया है, जबकि चुनावी घोषणा पत्र में राज्य के लिए कई वादे किए गए थे. चौंकाने वाली बात यह है कि जब वित्त मंत्री बजट भाषण पढ़ रही थीं, तभी बीजू जनता दल के सभी 9 सांसदों ने संसद से वॉक आउट कर दिया.
क्या है जगनमोहन रेड्डी का स्टैंड
वहीं वाईएसआर कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष वाई एस जगन मोहन रेड्डी बुधवार (24 जुलाई, 2024) को दिल्ली में अखिलेश यादव से मिले. इसके बाद दोनों की मुलाकात के बाद सियासी गलियारों में कयास लगाए जाने लगे कि क्या जगन मोहन रेड्डी का दल भी विपक्ष के इंडिया गठबंधन का हिस्सा बनेगा? आंध्र प्रदेश में कथित रूप से बिगड़ती कानून व्यवस्था और हिंसा के खिलाफ जगन मोहन रेड्डी की वाईएसआर
Tags: Congress, Naveen patnaikFIRST PUBLISHED : July 26, 2024, 14:14 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed