VIDEO: पुणे में एक साथ टकराई 48 गाड़ियां देखें भीषण हादसे का वीडियो अनियंत्रित टैंकर के चलते हुआ हादसा
महाराष्ट्र के पुणे जिले में भीषण सड़क हादसा हो गया. इस हादसे में करीब 30 लोग घायल हो गए. वहीं 48 गाड़ियां आपस में टकरा गईं. दरअसल, अनियंत्रित टैंकर के चलते यह हादसा हुआ है.
हादसे के कारण हाईवे पर, सतारा से मुंबई जाने वाली सड़क पर ट्रैफिक जाम हो गया है. करीब 2 किलोमीटर से अधिक लंबा ट्रैफिक जाम की सूचना मिली है. इस घटना में कई लोगों के घायल होने की आशंका है. हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई. हादसे के बाद भारी संख्या में भारी भीड़ एकत्रित हो गई थी.
हालांकि बचाव दल को अभी आधिकारिक अपडेट देना बाकी है. बता दें कि नावेल ब्रिज पिछले कुछ दिनों से हादसों का अड्डा बनता जा रहा है. शुक्रवार को आउटर रिंग रोड पर नावले पुल के पास तेज रफ्तार कार की चपेट में आने से एक महिला की मौत हो गई थी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी| Tags: Maharashtra, Pune, Road accidentFIRST PUBLISHED : November 20, 2022, 23:34 IST