जब राहुल गांधी ने बचपन में मां सोनिया गांधी से पूछा था कि क्या वह दिखने में सुंदर हैं
जब राहुल गांधी ने बचपन में मां सोनिया गांधी से पूछा था कि क्या वह दिखने में सुंदर हैं
Rahul Gandhi: भारत जोड़ो यात्रा के दौरान राहुल गांधी सियासत के साथ अपने जीवन के किस्से कहानियों पर भी बात चीत करते दिख रहे हैं. एक ‘यूट्यूबर’ को दिए इंटरव्यू में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने जहां अपनी मां से जुड़ा बचपन का एक किस्सा सुनाया तो वहीं जूतों के उपहार की भी चर्चा की. बीजेपी पर भी उन पर जूते उछालने की बात कह दी.
हाइलाइट्सराहुल ने कहा - बचपन में मैंने मां सोनिया से पूछा था कि क्या वह दिखने में सुंदर हैं, उनका जवाब था : नहीं, ठीक ठाक हो मैं अपने लिए जूते खरीदता हूं लेकिन कभी-कभी उनकी मां और बहन भी उन्हें जूते भेजती हैं
नई दिल्ली. भारत जोड़ो यात्रा के दौरान राहुल गांधी सियासत के साथ अपने जीवन के किस्से कहानियों पर भी बात चीत करते दिख रहे हैं. एक ‘यूट्यूबर’ को दिए इंटरव्यू में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अपने बचपन का एक किस्सा सुनाते हुए कहा कि एक बार उन्होंने अपनी मां सोनिया गांधी से पूछा था कि क्या वह दिखने में सुंदर हैं, इस पर उनका जवाब था- ‘‘नहीं , ठीकठाक हो.’’ इस दौरान उन्होंने उन्हें जूता उपहार में मिलने की बात कही. भाजपा से मिले जूतों के उपहार पर राहुल ने कहा कि वे तो उन पर जूते फेंकते हैं.
राहुल गांधी ने कहा, ‘‘मेरी मां ऐसी ही हैं. मेरी मां तुरंत आईना दिखा देती हैं. मेरे पिता भी ऐसे ही थे. मेरा पूरा परिवार ऐसा है. यदि आप कुछ कहते हैं, तो वे आपका सच्चाई से सामना करा देते हैं.’’ अपने जीवन और जीवनशैली के बारे में राहुल गांधी ने कहा कि वह अपने लिए जूते खरीदते हैं, लेकिन कभी-कभी उनकी मां और बहन भी उन्हें जूते भेजती हैं. उन्होंने कहा, ‘‘मेरे कुछ नेता मित्र भी मुझे जूते उपहार में देते हैं.’’
राहुल गांधी ने ट्वीट किया वीडियो
यह पूछे जाने पर कि क्या भाजपा से कोई उन्हें जूते भेजता है? इस पर राहुल गांधी ने कहा, ‘‘वे इन्हें मुझ पर फेंकते हैं.’’ गांधी ने साक्षात्कार का वीडियो ट्वीट करते हुए लिखा, ‘‘ईश्वर के बारे में, भारत के विचार समेत और भी बहुत कुछ. भारत जोड़ों यात्रा के दौरान एकदम स्पष्ट और शानदार बातचीत.’’
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी|
Tags: Bharat Jodo Yatra, BJP, Congress, Rahul gandhiFIRST PUBLISHED : November 20, 2022, 23:20 IST