निबंध लिखो और Porsche से बाइकवालों को कुचलने वाले लड़के को कोर्ट ने दी बेल
निबंध लिखो और Porsche से बाइकवालों को कुचलने वाले लड़के को कोर्ट ने दी बेल
आरोपी लड़का काफी तेज रफ्तार से पोर्शे कार चला रहा था, तभी उसने एक मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी, जिसमें दो लोगों की मौत हो गई. पुलिस के मुताबिक, हादसे के वक्त उस नाबालिग आरोपी ने शराब पी रखी थी. हालांकि कोर्ट ने उसे जमानत दे दी.
पुणे. महाराष्ट्र के पुणे शहर में एक नाबालिग लड़के ने महंगी पोर्शे कार से एक मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी. इस घटना में 2 लोगों की मौत हो गई. पुलिस ने इस मामले में कार चला रहे 17 वर्षीय आरोपी को हिरासत में लेकर जुवेनाइल कोर्ट (नाबालिगों के लिए खास अदालत) में पेश किया, जहां से उसे जमानत मिल गई.
पुलिस ने उस पर बालिग लोगों की तरह मुकदमा चलाने और उसे पुलिस हिरासत में भेजने की इजाजत मांगी थी, लेकिन कोर्ट ने इससे इनकार करते हुए आरोपी को जमानत दे दी. अंग्रेजी अखबार इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, आरोपी के वकील प्रशांत पाटिल ने बताया कि अदालत ने उनके मुवक्किल को कुछ शर्तों के तहत जमानत दे दी.
यह भी पढ़ें- राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी की हुई मौत, अब कौन संभालेगा ईरान की कमान? क्या कहता है संविधान
वहीं पाटिल से जब जमानत की शर्तों के बारे में पूछा गया तो उन्होंने बताया कि कोर्ट ने नाबालिग आरोपी को ’15 दिनों के लिए येरवडा की ट्रैफिक पुलिस के साथ काम करने’ और ‘हादसे पर एक निबंध लिखने’ के लिए कहा. वकील प्रशांत पाटिल ने कहा कि जमानत की शर्तों में आरोपी को एक ऐसे डॉक्टर से इलाज कराने का निर्देश दिया गया है जो उसे शराब छोड़ने में मदद कर सके. इसके अलावा उसे ‘साइकेट्रिस्ट से सलाह’ लेकर उसकी रिपोर्ट अदालत में जमा करने का निर्देश दिया गया है.
यह भी पढ़ें- दिल्ली में आज भूलकर भी इन सड़कों पर बिल्कुल न जाएं, शाम 4 से 8 लगेगा भारी जाम, ट्रैफिक पुलिस ने दी सलाह
पुलिस ने बताया कि यह घटना रविवार देर रात 2:30 बजे की है. लड़का काफी तेज रफ्तार से पोर्शे कार चला रहा था. तभी कल्याणी नगर जंक्शन पर के पास उसने कार से कंट्रोल खो दिया और एक मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी. यह टक्कर इतनी जोरदार थी कि मोटरसाइकिल सवार अनीश और उसके पीछे बैठा उसका दोस्त अश्विनी सड़क पर गिर गए और उनकी मौत हो गई. इस हादसे का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसमें कुछ लोकल लोग ने लड़के की पिटाई करते दिख रहे हैं.
पुलिस ने बताया कि कार चला रहे लड़के और मोटरसाइकिल पर सवार दोनों युवकों ने शराब पी रखी थी. हालांकि नाबालिग लड़के को शराब परोसने जुर्म है, इसलिए इस मामले में बार के खिलाफ भी केस दर्ज किया गया है.
पुलिस अधिकारी के मुताबिक इस हादसे के सिलसिले में आरोपी नाबालिग के पिता और नाबालिग को शराब परोसने वाले बार के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. पुणे शहर के पुलिस कमिश्नर अमितेश कुमार ने एक बयान में कहा, ‘इस हादसे के सिलसिले में आरोपी के पिता और नाबालिग अभियुक्त को शराब परोसने वाले बार के खिलाफ जुवेनाइल जस्टिस एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है.’
Tags: Pune news, Road accidentFIRST PUBLISHED : May 20, 2024, 12:57 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed