कर्नाटक में ऑटो रिक्शा में विस्फोट के बाद हड़कंप पुलिस ने शुरू की जांच घटना का सीसीटीवी फुटेज जारी
कर्नाटक में ऑटो रिक्शा में विस्फोट के बाद हड़कंप पुलिस ने शुरू की जांच घटना का सीसीटीवी फुटेज जारी
Autorickshaw blast in mangaluru: कर्नाटक के मंगलुरु में शनिवार को एक चलते ऑटो रिक्शा में विस्फोट होने के बाद आग लग गई. इसके कारण चालक तथा ऑटो रिक्शा में बैठा एक यात्री झुलस गया. घटना के बाद हड़कंप मच गया. इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है.इस मामले को लेकर पुलिस ने जांच के लिए एक विशेष टीम गठित कर दी है.
मंगलुरु. कर्नाटक के मंगलुरु में शनिवार को एक चलते ऑटो रिक्शा में विस्फोट होने के बाद आग लग गई. इसके कारण चालक तथा ऑटो रिक्शा में बैठा एक यात्री झुलस गया. घटना के बाद हड़कंप मच गया. इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है. पुलिस द्वारा साझा किए गए घटनास्थल के सीसीटीवी फुटेज में एक मामूली विस्फोट के बाद ऑटो रिक्शा में आग लगते हुए देखा जा सकता है. इस मामले को लेकर पुलिस ने जांच के लिए एक विशेष टीम गठित कर दी है.
इस घटना को लेकर एक पुलिस अधिकारी के मुताबिक विस्फोट की पुष्टि नहीं की गई है. शहर के पुलिस आयुक्त एन शशि कुमार मौके पर पहुंचे और निरीक्षण के बाद संवाददाताओं से कहा कि ऑटो रिक्शा में ‘आग’ लगी है और घबराने की कोई जरूरत नहीं है. पुलिस ने इस मामले में जांच की बात कही है.
घटना की जांच के लिए टीम गठित
पुलिस आयुक्त ने कहा, ‘घटना के पीछे के कारणों का पता लगाने के लिए हमने विशेष टीम और एफएसएल (फॉरेंसिक साइंस लैब) टीम को बुलाया है. कुछ लोगों को चोटें आई हैं. उनका इलाज चल रहा है.’ उन्होंने लोगों से इस घटना को लेकर अफवाह नहीं फैलाने की अपील की है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी|
Tags: Blast, Karnataka News, Mangaluru newsFIRST PUBLISHED : November 20, 2022, 00:32 IST