थोपने का आरोप न लगे लेकिन दक्षिण में हिंदी विरोध पर बोले कांग्रेस के राजीव शुक्ला का बड़ा बयान
थोपने का आरोप न लगे लेकिन दक्षिण में हिंदी विरोध पर बोले कांग्रेस के राजीव शुक्ला का बड़ा बयान
कांग्रेस राज्यसभा सांसद राजीव शुक्ला ने दक्षिण भारत में हिंदी भाषा को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा, जब दक्षिण के राज्यों को लगता है कि हिंदी थोपी जा रही है, तब वे विरोध करते हैं. शुक्ला ने कहा कि हमें ऐसा तरीका अपनाना चाहिए कि उन्हें मजबूरी न लगे, लेकिन हिंदी का इस्तेमाल भी बढ़े. शुक्ला ने संतुलित नीति पर जोर देते हुए कहा कि हिंदी का प्रचार होना चाहिए, लेकिन थोपना नहीं चाहिए.