विदेश में नौकरी का सपना बना डरावना सच! भारतीयों को जबरन करवाते 18 घंटे काम
Cyber scam: म्यांमार में साइबर ठगी में फंसे 540 भारतीयों को सरकार ने बचाया, जिनमें 24 तेलंगाना के हैं. पीड़ितों से 18 घंटे बेगारी करवाई जाती थी और सजा के तौर पर उन्हें कड़ी धूप में घंटों खड़ा रखा जाता था.
