PM मोदी जैसे CM नीतीश के सियासी हरवे-हथियार चुनावी औजार की तेज हो गई धार !
Bihar Chunav 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 से पहले नीतीश कुमार ने सियासी दांव खेलते हुए ‘मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना’ शुरू की है जिसमें हर परिवार की एक महिला को 10 हजार रुपये की पहली किस्त मिलेगी. यह योजना तेजस्वी यादव के ‘माई बहन मान योजना’ और अन्य वादों की काट मानी जा रही है. डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने कहा कि 2.7 करोड़ परिवारों के लिए 27 हजार करोड़ रुपये बांटे जाएंगे. नीतीश कुमार की यह रणनीति NDA को महिला वोटरों के बीच मजबूत करने की कोशिश है.
