भारत की अरब-यूरोप से वह डील जो सुपर पॉवर बनने के सपने को देगी आकार

भारत-मिडिल ईस्ट-यूरोप इकोनॉमिक कॉरिडोर (IMEC) एक ऐसा नेटवर्क होगा, जिसमें सड़क, रेलवे और समुद्री मार्ग शामिल होंगे. यह नई दिल्ली को पश्चिम एशिया के रास्ते यूरोप से जोड़ेंगे. कई विशेषज्ञों का मानना है कि यह कॉरिडोर चीन की बेल्ट एंड रोड इनिशिएटिव (BRI) को चुनौती देगा और भारत को ग्लोबल पॉवर बनने की दिशा में बड़ा कदम होगा.

भारत की अरब-यूरोप से वह डील जो सुपर पॉवर बनने के सपने को देगी आकार