अयोध्या में अग्निवीर भर्ती का शेड्यूल जारी: 24 जून से 2 जुलाई तक होगी रैली
अयोध्या में अग्निवीर भर्ती का शेड्यूल जारी: 24 जून से 2 जुलाई तक होगी रैली
दरअसल, 24 जून से 2 जुलाई तक अयोध्या के डोगरा रेजीमेंट ग्राउंड पर अग्निवीर भर्ती रैली की जाएगी . जिसमें अयोध्या समेत आसपास के जिलों के लोग अलग-अलग तारीख में आएंगे.
अयोध्या: अग्निवीर भर्ती के लिए अयोध्या का डोगरा रेजीमेंट सेंटर ग्राउंड को तैयार कर लिया गया है. रैली आगामी 24 जून से 2 जुलाई तक चलेगी. मुख्यालय भर्ती क्षेत्र लखनऊ के तत्वाधान में इसका आयोजन किया जा रहा है. सेना ने जिलेवार समय सारणी भी जारी कर दी है. अयोध्या के आसपास के जिलों के लोग इसमें सम्मिलित हो सकेंगे. मुख्यालय भर्ती क्षेत्र लखनऊ की ओर से 24 जून से अयोध्या के डोगरा रेजिमेंटल सेंटर ग्राउंड पर होने वाली अग्निवीर भर्ती रैली के लिए अलग-अलग श्रेणी के लिए अलग-अलग दिन तय किए गए हैं. तो चलिए विस्तार से समझते हैं कि अयोध्या के डोगरा रेजीमेंट में होने वाले अग्निवीर भर्ती की समय सारणी के बारे में.
दरअसल, 24 जून से 2 जुलाई तक अयोध्या के डोगरा रेजीमेंट ग्राउंड पर अग्निवीर भर्ती रैली की जाएगी . जिसमें अयोध्या समेत आसपास के जिलों के लोग अलग-अलग तारीख में आएंगे. 24 जून को अग्निवीर ट्रेड्समैन(10वीं पास) और अग्निवीर ट्रेड्समैन(आठवीं पास) की श्रेणी के लिए अंबेडकरनगर, अमेठी, अयोध्या, बस्ती, कौशांबी, कुशीनगर, महाराजगंज, प्रयागराज, रायबरेली, प्रतापगढ़, सुल्तानपुर, संतकबीरनगर और सिद्धार्थनगर के युवक शामिल होंगे. 25 जून को अग्निवीर कार्यालय सहायक-एसकेटी अग्निवीर तकनीकी श्रेणी के लिए अंबेडकरनगर, अमेठी, अयोध्या, बस्ती, कौशांबी, कुशीनगर, महाराजगंज, प्रयागराज, रायबरेली, प्रतापगढ़, सुल्तानपुर, संतकबीरनगर और सिद्धार्थनगके लोग शामिल हो सकेंगे. 26 जून को अम्बेडकरनगर, बस्ती व महराजगंज जिलों के लिए अग्निवीर जनरल ड्यूटी के लिए भर्ती रैली होगी 27 जून को कुशीनगर, कौशांबी, संतकबीरनगर और सिद्धार्थनगर जिलों के लिए अग्निवीर जनरल ड्यूटी की भर्ती 28 जून सुल्तानपुर और प्रयागराज के लिए अग्निवीर जनरल ड्यूटी की भर्ती. 29 जून को प्रतापगढ़ और अमेठी के लिए अग्निवीर जनरल ड्यूटी की भर्ती. 30 जून को अयोध्या और रायबरेली लिए अग्निवीर जनरल ड्यूटी की भर्ती रैली. 1 और 2 जुलाई को मेडिकल प्रशिक्षण होगा.
Tags: Ayodhya News, Government job, Local18, Uttar Pradesh News HindiFIRST PUBLISHED : June 18, 2024, 08:02 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed