योगी सरकार की ऑनलाइन रजिस्‍ट्री सेवा शुरू नहीं काटने पड़ेंगे दफ्तर के चक्‍कर

UP News : उत्‍तर प्रदेश में बड़ी सौगात देते हुए योगी सरकार ने ऑनलाइन रजिस्‍ट्री सेवा शुरू कर दी है. इससे लोगों को अब सरकारी दफ्तरों के चक्‍कर नहीं काटने पड़ेंगे. उनकी रजिस्‍ट्री घर बैठे ही हो जाएगी. वहीं सरकार आने वाले दिनों में और भी सुविधाएं देने जा रही है. आइए जानते हैं पूरा डिटेल.

योगी सरकार की ऑनलाइन रजिस्‍ट्री सेवा शुरू नहीं काटने पड़ेंगे दफ्तर के चक्‍कर
लखनऊ. योगी सरकार ने जनहित में स्टाम्प -पंजीयन विभाग में नई पहल की है. UP के स्टाम्प पंजीयन मंत्री रविंद्र जायसवाल ने बताया कि अब यूपी में ऑनलाइन रजिस्ट्री सेवा शुरू की गई है. देश में ऑनलाइन रजिस्ट्री करने वाला उत्‍तर प्रदेश दूसरा राज्य बन गया है. इसमें पहले चरण में सरकारी संपत्तियों की ऑनलाइन रजिस्ट्री होगी. LDA, आवास विकास जैसी संस्थाएं ऑनलाइन रजिस्ट्री कर सकेंगी. इसका सबसे बड़ा फायदा होगा कि अब बिना सरकारी दफ़्तरो के चक्कर काटे घर बैठे रजिस्ट्री हो सकेगी. इसके साथ ही मंत्री रविंद्र जायसवाल ने बताया कि उत्‍तर प्रदेश में जल्द 5 हजार रुपए में पारिवारिक संपत्ति का बंटवारा हो सकेगा. योगी सरकार जल्द 5 हजार में संपत्ति बटवारे के प्रस्ताव को कैबिनेट में पास कराएगी. उन्‍होंने कहा कि अब मोबाइल से भी 100 रुपए तक के स्टाम्प जल्द खरीदे जा सकेंगे. Tags: CM Yogi Adityanath, Cm yogi latest news, UP Government, UP news, Yogi Sarkar, Yogi Sarkar Good WorkFIRST PUBLISHED : August 6, 2024, 21:04 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed