रात को दौड़ा रहा था बाइक पुलिस ने मुश्किल से रोका फिर जो मिला कांप गए अफसर

Mathura News : मथुरा से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां थाना हाईवे ने एक युवक को अरेस्‍ट किया है जिससे 1 दर्जन से अधिक असलहे, कारतूस और चोरी की मोटर साइकिल बरामद की है. पुलिस अफसर ने बताया कि युवक पर लंबे समय से नजर रखी जा रही थी और आज उसे रंगे हाथों पकड़ लिया गया है.

रात को दौड़ा रहा था बाइक पुलिस ने मुश्किल से रोका फिर जो मिला कांप गए अफसर
मथुरा. थाना हाईवे पुलिस को बड़ी कामयाबी हासिल हुई है. पुलिस ने शुक्रवार को हथियारों की तस्‍करी करने वाले एक युवक को 1 दर्जन से अधिक असलहे, कारतूस और चोरी की मोटर साइकिल समेत अरेस्‍ट किया है. पुलिस ने बताया कि यह बहुत शातिर बदमाश है जिसकी लंबे समय से तलाश थी और अब इसकी निशानदेही पर अन्‍य बदमाशों को गिरफ्तार किया जाएगा. मथुरा की थाना हाईवे पुलिस ने अवैध शस्त्रों की तस्करी करने वाले एक शातिर बदमाश को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी के पास से 1 दर्जन से अधिक असलहे व कारतूस और  चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की है. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पांडे ने पुलिस लाइन के सभागार में आयोजित पत्रकार वार्ता में बताया कि जनपद में अपराधों पर अंकुश लगाए जाने के लिए अपराधियों के खिलाफ एक अभियान चलाया जा रहा है. मुखबिर की सूचना पर पकड़ाया हथियारों के साथ तस्‍कर इसी अभियान के क्रम में एसपी सिटी डॉ अरविंद कुमार सीओ रिफाइनरी के नेतृत्व में देर रात हाइवे इंस्पेक्टर उमेश चन्द त्रिपाठी पुलिस टीम के साथ क्षेत्र में गश्त कर रहै थे. तभी पुलिस टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि हथियारों की तस्करी करने वाला एक तस्कर इधर से गुजरने वाला है. इस पर थाना हाईवे पुलिस ने सर्विलांस टीम की मदद से जाल बिछाकर भरतपुर रोड स्थित बजंरग धाम कालोनी की तरफ से आते मोटरसाइकिल सवार एक बदमाश को रोकने का प्रयास किया. इस पर वह भागने का प्रयास करने लगा लेकिन पुलिस ने अलीगढ़ निवासी अजीम उर्फ गटुआ नामक बदमाश धर दबोचा. अलीगढ़ का है रहने वाला, तस्‍कर पर दर्ज हैं 11 मामले बदमाश के कब्जे से पुलिस ने 15 तमंचे, 315 बोर के दो जिंदा कारतूस और एक चोरी की स्प्लेंडर मोटरसाइकिल बरामद की है. एसएसपी शैलेश कुमार पांडे ने बताया कि हाल के दिनों में हाईवे क्षेत्र में एक डकैती की योजना बनाते हुए कुछ बदमाशों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था; उनकी निशानदेही पर हथियारों की सप्लाई करने वाले इस शातिर बदमाश अजीम उर्फ गटुआ को गिरफ्तार किया गया है. एसएसपी ने कहा कि इस बदमाश पर 11 मुकदमे दर्ज हैं और यह बदमाश अलीगढ़ के थाना क्वारसी क्षेत्र का रहने वाला है. Tags: Arms Smuggling, Arrest, Highway, Hindi news india, Hindi samachar, Mathura news, Mathura police, Pistol, Up news in hindi, Up news india, Up news live todayFIRST PUBLISHED : May 17, 2024, 17:56 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed