अब कुर्ते में भी नाम लिखें क्या योगी सरकार के फैसले के खिलाफ उतरे जयंत

Kanwar Yatra Name Plate Controversy: केंद्रीय मंत्री और राष्ट्रीय लोक दल के प्रमुख जयंत चौधरी ने कांवड यात्रा को लेकर यूपी सरकार के फैसले पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने कहा कि सरकार ने यह फैसला ज्यादा सोच समझ कर नहीं लिया.अब फैसला ले लिया तो उस पर टिक रहे हैं.

अब कुर्ते में भी नाम लिखें क्या योगी सरकार के फैसले के खिलाफ उतरे जयंत
मुज़फ्फरनगर: उत्तर प्रदेश में कांवड़ यात्रा मार्ग पर खाने-पीने की दुकानों के बाहर दुकानदार का नाम लिखे जाने के योगी सरकार के आदेश के बाद बवाल मचा हुआ है. इस बीच इस पूरे विवाद पर राष्ट्रीय लोक दल (RLD) प्रमुख और केंद्रीय राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार जयंत चौधरी ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि कांवड़ ले जाने वाले या सेवादार की कोई पहचान नहीं होती. जयंत चौधरी ने कहा कि धर्म या जाति की पहचान करके कोई सेवा नहीं लेता. इस मामले को धर्म और जाति से भी नहीं जोड़ा जाना चाहिए. सब अपनी दुकानों पर नाम लिख रहे हैं मैकडॉनल्ड और बर्गर किंग क्या लिखेगा. सरकार ने यह फैसला ज्यादा सोच समझ कर नहीं लिया. अब फैसला ले लिया तो उस पर टिक रहे हैं. कांवड़ पर योगी के फैसले पर बीजेपी के साथ नही चार सहयोगी दल कांवड़ यात्रा में दुकानों के नाम पहचान बनाने के फैसले का अब तक बीजेपी के चार सहयोगी दलों ने विरोध किया है. इसमें नया नाम एनसीपी का है. इससे पहले जेडीयू, एलजेपी पासवान और RLD फैसले का विरोध कर चुके हैं. Tags: CM Yogi, Jayant ChaudharyFIRST PUBLISHED : July 21, 2024, 13:31 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed