आदमखोर जानवर बना युवक कइयों को काट खाया डॉक्टर्स ने बताई चौंकाने वाली बात
आदमखोर जानवर बना युवक कइयों को काट खाया डॉक्टर्स ने बताई चौंकाने वाली बात
Muzaffarnagar Latest News: यूपी के मुजफ्फरनगर में एक युवक ने आदमखोर जानवर की तरह कई लोगों पर हमला कर दिया. इतना ही नहीं युवक ने लोगों को अपने दांतों से काट खाया. अब उसे अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टर्स ने बताई हैरान कर देने वाली वजह.
मुजफ्फरनगर. उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जनपद में बुधवार की सुबह हड़कंप मच गया. जहां एक युवक आदमखोर जानवर बन गया और वह राह चलते लोगों पर टूट पड़ा. इस युवक ने एक 16 वर्षीय युवती सहित तीन-चार लोगों को काटकर घायल कर दिया. इस हादसे के बाद इलाके में दहशत फैल गई. माहौल बिगड़ता देख बामुश्किल क्षेत्रीय लोगों ने इस युवक को पकड़ा और उसके हाथ पैर बांधकर बेंच पर लिटा दिया. वहीं पुलिस घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची. आदमखोर युवक को क्षेत्रीय लोगों की मदद से उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. जहां डॉक्टर ने उसकी हालत को देखते हुए उसे मेरठ मेडिकल के लिए रेफर कर दिया.
युवक के द्वारा लोगों पर हमला करने का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. बताया जा रहा है कि घटना के दौरान किसी व्यक्ति ने यह घटना अपने मोबाइल में कैद कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया था. दरअसल घटना नगर कोतवाली क्षेत्र स्थित चुंगी नंबर दो की है, जहां पर आज सुबह पराई गांव निवासी बालिस्टर नाम के एक युवक ने आदमखोर जानवरों की तरह हरकत करते हुए, राह चलते लोगों पर हमला कर दिया था. इस दौरान युवक ने एक 16 वर्षीय युवती सहित तीन-चार लोगों को काटकर घायल कर दिया था. जिसके चलते क्षेत्रीय लोगों ने घेर कर इस युवक को पकड़ा.
नौकरी की तलाश में भटकता था युवक, अचानक बैंक अकाउंट में आए 250 करोड़, फिर पता चली सच्चाई
डॉक्टरों की माने तो इस युवक के परिवार वालों का कहना है कि वह नशे का आदी है और इसकी पत्नी भी कुछ दिन पूर्व उसकी नशे की आदत के चलते उसे छोड़कर अपने मायके चली गई थी. परिवार वालों का ये भी कहना है कि इसके नशे की आदत छुड़वाने के लिए उन्होंने कोई इंजेक्शन इस युवक को लगवाया था. जिसके चलते शायद साइड इफेक्ट के कारण इस युवक की ऐसी हालत हुई है, जो यह अन्य लोगों पर दांत से काटकर हमला कर रहा है.
डॉक्टर ने बताया सबकुछ
इस मामले में जिला चिकित्सालय के डॉक्टर अर्पण जैन ने बताया कि देखिए पूरी जानकारी तो मुझे भी नहीं है, पर मुझे इमरजेंसी से कॉल आई थी जिसमें एक पेशेंट को हमने देखा, उसके शरीर पर कुछ जगह चोट के निशान थे. उस पेशेंट का हमने प्राथमिक मूल्यांकन किया और प्राथमिक उपचार किया. लेकिन जैसा उसके घरवालों ने बताया कि वह कहीं ना कहीं शराब का नशा कर रहा था और अन्य नशे भी कर रहा था, जिसकी जानकारी नहीं थी और उसे ट्रीटमेंट के लिए किसी जगह से उन्होंने इंजेक्शन भी दिलवाया था, तो हमने ऐसा देखा है कि अल्कोहल और दूसरे नशे के एक्विटेशन की वजह से पेशेंट ऐसी स्थिति में आता है, उसकी बीमारी की गंभीरता को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद हमने मेरठ मेडिकल के लिए रेफर कर दिया है, जिससे वहां उसका अच्छे से उपचार हो सके.
Tags: Muzaffarnagar news, UP newsFIRST PUBLISHED : September 4, 2024, 17:35 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed