चुनावों में पैसा बांटने से कल्याण नहीं होता मुरली मनोहर जोशी का बड़ा बयान
Murli Manohar Joshi News: मुरली मनोहर जोशी का कहना है कि केवल चुनावों में पैसे बांटने से कल्याण नहीं होता है. उन्हंने ने दिल्ली में जी. वी. जी. कृष्णमूर्ति की जयंती पर आर्थिक समानता और छोटे राज्यों के गठन की जरूरत पर जोर दिया और चुनावों में पैसे बांटने को कल्याण नहीं माना.