टीचर के बेटे ने 12वीं बायोलॉजी में हासिल किए 100 अंक डॉक्टर बनने का है सपना

RBSE 12th Result 2024: राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने 20 मई, 2024 को 12वीं रिजल्ट जारी कर दिया था. इस साल पहली बार राजस्थान बोर्ड ने 12वीं की तीनों स्ट्रीम के रिजल्ट एक साथ घोषित किए हैं. इसमें कई स्टूडेंट्स को किसी-किसी विषय में पूरे 100 अंक मिले हैं. पढ़िए राजस्थान बोर्ड 12वीं के एक ऐसे ही टॉपर हिमांशु मुद्गल की कहानी, जिन्होंने बायोलॉजी में पूरे मार्क्स हासिल किए हैं. इससे अन्य स्टूडेंट्स भी मोटिवेट हो सकते हैं.

टीचर के बेटे ने 12वीं बायोलॉजी में हासिल किए 100 अंक डॉक्टर बनने का है सपना
नई दिल्ली (RBSE 12th Result 2024). राजस्थान बोर्ड 12वीं के नतीजे जारी हो चुके हैं. राजस्थान बोर्ड 12वीं रिजल्ट 2024 ऑफिशियल वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in और rajresults.nic.in पर चेक कर सकते हैं. राजस्थान बोर्ड 12वीं रिजल्ट में लड़कियों का जलवा बरकरार है. इस साल प्राची सोनी ने 500 अंक और तरुण चौधरी ने 499 अंक हासिल किए हैं. इनके अलावा कई ऐसे स्टूडेंट्स भी हैं, जिन्हें किसी न किसी विषय में पूरे 100 अंक मिले हैं. भरतपुर के डीग जिले के रहने वाले हिमांशु मुद्गल ने इस साल राजस्थान बोर्ड 12वीं की परीक्षा दी थी. उन्होंने बायोलॉजी विषय में पूरे 100 अंक हासिल किए हैं. उनका स्टडी रूटीन अन्य स्टूडेंट्स को भी प्रेरित कर सकता है. सबसे कमाल की बात है कि हिमांशु ने इस विषय की पढ़ाई के लिए किसी कोचिंग का भी सहारा नहीं लिया था. यह रिजल्ट उनकी अपनी मेहनत का नतीजा है, जिसका श्रेय वह अपने स्कूल टीचर्स और अभिभावकों को देते हैं. यह भी पढ़ें- महाराष्ट्र बोर्ड 12वीं रिजल्ट में छा गईं बेटियां, सिर्फ यहां देखिए पास प्रतिशत हिमांशु मुद्गल की मार्कशीट हिमांशु मुद्गल ने राजस्थान के डीग जिले में स्थित विकास सीनियर सेकंडरी स्कूल से 12वीं की पढ़ाई की थी. वह साइंस स्ट्रीम के स्टूडेंट हैं. उन्होंने 10वीं बोर्ड परीक्षा में 91.33 प्रतिशत अंक हासिल किए थे. वहीं, 12वीं में उनका पास प्रतिशत 92.80 फीसदी बना है. उन्होंने हिंदी में 95, फिजिक्स में 96, केमिस्ट्री में 92, इंग्लिश में 81 और बायोलॉजी में 100 अंक हासिल किए हैं. हिमांशु को सोशल सर्विस में ए ग्रेड मिला था. उन्हें तीन विषयों में डिस्टिंक्शन मिली है. डॉक्टर बनने का है सपना हिमांशु मुद्गल की मां सोनिया शर्मा साइंस टीचर हैं और पिता पवन मुद्गल बिजनेसमैन हैं. हिमांशु अपने दादाजी को अपनी इंस्पिरेशन मानते हैं. वह नीट परीक्षा पास करके मेडिकल कॉलेज में एडमिशन लेना चाहते हैं. हिमांशु का सपना डॉक्टर बनने का है. उन्होंने इसकी तैयारी भी शुरू कर दी है. साइंस के सभी विषयों पर उनकी पकड़ काफी मजबूत है. इसके लिए वह रोजाना 2-2 घंटे फिजिक्स, केमिस्ट्री और बायोलॉजी की पढ़ाई करते थे. साथ ही हफ्ते में 3 दिन 1-1 घंटा हिंदी व इंग्लिश पर फोकस करते थे. हर दिन 8 घंटे की पढ़ाई हिमांशु का मानना है कि टॉपर बनने के लिए 12-14 घंटे पढ़ाई करना जरूरी नहीं है. लेकिन जितनी भी देर पढ़ाई करें, पूरे मन से करें. बोर्ड परीक्षा में बेहतर मार्क्स स्कोर करने के लिए वह रोजाना एवरेज 8 घंटे पढ़ाई करते थे. उन्हें क्रिकेट खेलने का शौक है. हिमांशु मुद्गल पढ़ाई के साथ ही फिजिकल एक्टिविटी पर फोकस करने की भी सलाह देते हैं. वह अपने फ्री टाइम में क्रिकेट खेलना पसंद करते हैं. इससे उन्हें पढ़ाई पर ज्यादा ध्यान देने में मदद मिलती है. यह भी पढ़ें- राजस्थान बोर्ड टॉपर को मिले 499 अंक, कटा सिर्फ 1 नंबर, आप भी देखिए मार्कशीट स्टूडेंट्स को दी खास सलाह हिमांशु मुद्गल ने इस साल बोर्ड परीक्षा की तैयारी कर रहे स्टूडेंट्स को खास सलाह दी है. वह कहते हैं कि किसी भी स्टूडेंट को एग्जाम की चिंता न करते हुए नियमित तौर पर सिलेबस रिवाइज करना चाहिए. इसके लिए जरूरी है कि अपनी पूरी पढ़ाई सिलेबस के हिसाब से ही करें. साथ ही परीक्षा को लेकर पैनिक नहीं करना चाहिए. वह अपनी इस सफलता का श्रेय अपने टीचर्स को देते हैं. उनकी सलाह पर ही वह सही तरह से टाइम मैनेजमेंट कर पाए थे. Tags: Bharatpur News, Board Results, Rajasthan Board Results, Success Story, Success tips and tricksFIRST PUBLISHED : May 21, 2024, 15:50 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed