जिस होटल में थे एलविश और मुनव्वर वहीं पर पहुंचे शूटर दौड़ते पुलिस और फिर

बाताया जा रहा है कि दिल्ली के ग्रेटर कैलाश में अफगानी जिम ऑनर नादिर शाह की हत्या करने वाले शूटर कुठ दिनों तक फाइव स्टार होटल सूर्या की रेकी कर रहे थे. दिल्ली पुलिस को जैसे ही इसकी खबर लगीं तुरंत वहां पहुंची और पूरे होटल की सुरक्षा की जांच की. बाताया जा रहा है कि इसी होटल में एंटरटेनर्स क्रिकेट लीग 2024 में भाग लेने के लिए कॉमेडियन मुनव्वर फारुकी और युट्यूबर एलविश यादव रूके हुए थे.

जिस होटल में थे एलविश और मुनव्वर वहीं पर पहुंचे शूटर दौड़ते पुलिस और फिर
नई दिल्ली: बीते गुरुवार को दिल्ली के ग्रेटर कैलाश-1 इलाके में क्रिमिनल और अफगानी जिम ऑनर नादिर शाह की हत्या हुई थी. दिल्ली पुलिस ने 5 में से शूटरों को गिरफ्तार किया था. इनसे पूछताछ में कई खुलासे हुए. पुलिस ने बताया कि आईजीआई इनडोर स्टेडियम में एंटरटेनर्स क्रिकेट लीग 2024 में भाग लेने के लिए कॉमेडियन मुनव्वर फारुकी और युट्यूबर एलविश यादव जिस फाइव स्टार होटल सूर्या में रुके हुए थे, यहां पर भी शूटर रेकी करने पहुंचे थे. सिक्योरिटी थ्रेट को देखते हुए रविवार यहां काफी अफरातफरी मचा रहा. संभावित खतरे को देखते हुए और पुलिस अधिकारी के कहने पर फारुकी मुंबई लौट गए. वहीं, पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और फारुकी की सुरक्षा व्यवस्था की आंकलन कर रही है. शूटरों ने बताया कि हमें होटल सूर्या की रेकी करने का आदेश दिया गया था. हमें किसी को गोली मारना था, बताया गया था कि हमारा टारगेट इसी होटल में रुका हुआ है. अब पुलिस यह जांच करने की कोशिश कर रही है कि उनका वास्तविक टारगेट कौन था. क्या नादिर शाह होटल सूर्या आया जाया करता था या फिर एंटरटेनर्स क्रिकेट लीग 2024 में भाग लेने आए फारुकी और यादव उनके टारगेट थे. वहीं, पुलिस के सूत्रों से पता चला कि एलविश यादव को हाल में धमकी मिली थी. पुलिस उस एंगल से भी जांच में जुटी हुई है. एक पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘हमें केवल स्टेडियम में सुरक्षा बढ़ाने का निर्देश दिया गया था, जहां हरियाणवी हंटर्स और मुंबई डिसरप्टर्स नामक दो टीमों के बीच मैच होना था.’ डीसीपी प्रतीक्षा गोदारा के नेतृत्व में होटल की टीम ने परिसर की जांच की गई. साथ ही सभी गेस्ट की पहचान की जांच की गई. होटल के एक कर्मचारी ने नाम न बताने की शर्त पर बताया कि फारुकी पहली मंजिल पर रह रहे थे. पुलिस ने उनके भी कमरे और फ्लोर की जांच की. वहीं सूत्रों से पता चला है कि होटल की सिक्योरिटी बढ़ा दी गई है. सादे ड्रेस में पुलिस के जवान होटल के परिसर में तैनात किए गए हैं. वहीं, पुलिस के समझाने के बाद फारुकी मुंबई के लिए रवाना हो गए. फारुकी सुरक्षा चिंताओं पर बात करने से इंकार कर दिया. Tags: Elvish Yadav, Munawar FaruquiFIRST PUBLISHED : September 17, 2024, 10:58 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed