गन्ने की फसल में लगा है सूखा रोग तो 200L पानी में इस दवा का करें छिड़काव

मुंह में मिठास पैदा करने वाली सुल्तानपुर की मुख्य फसल इन दिनों संकटों से घिरा हुआ है. अचानक बदलते मौसम और अनियमित तापमान के कारण गन्ने की फसल सूख कर पीली हो रही है. जिसके चलते किसानों के चेहरे पर मायूसी छा गई है और फसल को लेकर माथे पर चिंता की लकीरें बढ़ गई हैं. किसान खेत में लहलहाते फसल को कैसे बचा सकते हैं, इसको लेकर कृषि वैज्ञानिक ने किसानों को कछ खास सुझाव दिया है. (रिपोर्टः विशाल तिवारी)

गन्ने की फसल में लगा है सूखा रोग तो 200L पानी में इस दवा का करें छिड़काव