PM नरेंद्र मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट IIS को गति देगा IIT कानपुर बनाएगा हुनरमंद

इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ स्किल्स को बढ़ावा देने के लिए आईआईटी कानपुर 5 साल तक संस्थान की मदद करेगा. इसके लिए दोनों संस्थाओं के बीच एक एमओयू साइन हुआ है.

PM नरेंद्र मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट IIS को गति देगा IIT कानपुर बनाएगा हुनरमंद
कानपुर. देशभर में अलग-अलग इंडस्ट्री, अलग-अलग तकनीकों से लैस स्किलफुल टेक्नोक्रेट्स को तैयार करने के लिए कानपुर महानगर में इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ स्किल्स की स्थापना की गई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का यह ड्रीम प्रोजेक्ट है. इस संस्थान की स्थापना तो हो गई थी लेकिन अभी तक इसका कार्यान्वयन शुरू नहीं हो पाया था लेकिन अब इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ स्किल्स को चलाने की जिम्मेदारी आईआईटी कानपुर को मिली है. आईआईटी कानपुर के विशेषज्ञ अब इस संस्थान को चलाकर इसको मेंटरशिप प्रोवाइड करेंगे और अलग-अलग क्षेत्र के स्किलफुल टेक्नोक्रेट्स यहां पर तैयार किया जा सकेंगे. देशभर के युवा इस संस्थान में दाखिला ले सकेंगे और नई-नई स्किल्स सीख सकेंगे, जो उन्हें रोजगार दिलाने में काफी मददगार साबित होंगी. देशभर में अलग-अलग इंडस्ट्री और अन्य क्षेत्रों के लिए स्किलफुल लोगों को तैयार करने के लिए प्रधानमंत्री मोदी ने कानपुर के एनएसटीआई में इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ स्किल्स की स्थापना कराई है. यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ड्रीम प्रोजेक्ट भी है. यह संस्थान बनकर तैयार हो गया है लेकिन अभी इसमें दाखिला और लैब शुरू नहीं हुई थी, जिसके बाद अब आईआईटी कानपुर की मदद से इसको शुरू किया जा रहा है. इसके लिए आईआईटी कानपुर और इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ स्किल्स के बीच एमओयू भी हो गया है. 5 साल तक मदद करेगा आईआईटी कानपुर इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ स्किल्स को बढ़ावा देने के लिए आईआईटी कानपुर 5 साल तक संस्थान की मदद करेगा. इसके लिए दोनों संस्थाओं के बीच एक एमओयू साइन हुआ है, जिसके तहत आने वाले 5 साल के लिए इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ स्किल्स का मार्गदर्शन आईआईटी कानपुर करेगा. आईआईटी कानपुर द्वारा इस संस्थान को चलाने के लिए यहां पर मेंटर्स प्रोवाइड किए जाएंगे. इसके साथ इस तरह-तरह की तकनीकियों को विकसित करने के लिए विशेषज्ञ भी तैनात किए जाएंगे, जो यहां पर पढ़ने आने वाले बच्चों को स्किलफुल बनाने के लिए काम करेंगे. आईआईटी कानपुर यहां पर लैब की स्थापना करने में भी मदद करेगा. तैयार की जा रही हैं 12 एडवांस्ड लैब इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ स्किल्स में 12 एडवांस्ड लैब तैयार की जा रही हैं, जो अलग-अलग क्षेत्र की हैं. इसमें डिफेंस आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस मशीन लर्निंग समेत चीजों से जुड़ी हुई लैब हैं, जिसमें दो लैब बनकर तैयार भी हो गई हैं. इन 12 लैब में मुख्य रूप से एडवांस रोबोटिक लैब, सेमीकंडक्टर पैकेजिंग लैब, मेडिकल इमेजिंग लैब, लेदर लैब नॉइस एंड वाइब्रेशन लैब एडवांस्ड कंट्रोल सिस्टम लैब शामिल हैं. यहां पर जो दो लैब बनकर तैयार हुई हैं, उसमें एक लैब हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड ने बनाई है व दूसरी लैब दसॉ एविएशन ने बनाई है. इसी कंपनी ने राफेल विमान बनाया है. तीन महीने से लेकर दो साल तक का कोर्स आईआईटी कानपुर के सीनियर प्रोफेसर विशाल भट्टाचार्य ने लोकल 18 को बताया कि आईआईटी कानपुर अगले 5 सालों तक इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ स्किल्स को मेंटरशिप के साथ-साथ तकनीक विकसित करने और छात्रों को तैयार करने के लिए काम करेगा. यहां पर छात्रों का दाखिला भी शुरू किया जा रहा है, जिसमें छात्र तीन महीने के कोर्स से लेकर दो साल तक के पाठ्यक्रम के लिए पढ़ाई कर सकेंगे. यहां पर डिग्री, डिप्लोमा के विभिन्न पाठ्यक्रमों में छात्रों को प्रवेश का मौका मिल सकेगा. यहां पर छात्रों को स्किलफुल बनाने के लिए काम किया जाएगा ताकि उन्हें किसी भी क्षेत्र में रोजगार के लिए भटकना न पड़े बल्कि वे स्वयं रोजगार देने वाले बन सकें. Tags: Iit kanpur, Kanpur city news, Local18, UP newsFIRST PUBLISHED : June 13, 2024, 12:35 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed