घर में थी मर्दों की चहल-पहल ग्राहक बनकर गई पुलिस दरवाजे पर मिली हसीना और

Mumbai News: पुलिस ने नवी मुंबई के तलोजा में वेश्यावृत्ति गिरोह का भंडाफोड़ किया है. इस दौरान एक बांग्लादेशी नागरिक समेत दो महिलाओं को गिरफ्तार किया है.

घर में थी मर्दों की चहल-पहल ग्राहक बनकर गई पुलिस दरवाजे पर मिली हसीना और
ठाणे: मुंबई में एक ऐसा कांड सामने आया है, जिससे पुलिसवाले भी हैरान हैं. पुलिस ने नवी मुंबई के तलोजा इलाके से 2 महिलाएं और एक पुरुष को गिरफ्तार किया है. आरोप है कि ये लोग वेश्यावृत्ति गिरोह के सदस्य हैं. पुलिस ने बुधवार को रेड मारकर वैश्यावृत्ति गिरोह का भंडाफोड़ किया. इसी एक्शन के तह एक बांग्लादेशी नागरिक समेत दो महिलाओं को दबोचा गया. पुलिस ने इसके लिए जाल बिछाया था. खुद पुलिसवाला ग्राहक बनकर उस जगह गया था, जहां मर्दों की खूब चहल-पहल थी. पुलिस ने इस पूरे मामले को विस्तार से बताया है. पुलिस ने वैश्यावृत्ति गिरोह का भंडाफोड़ करने के लिए मंगलवार को अभियान शुरू किया था. पुलिस ने रेड में एक बांग्लादेशी महिला को मुक्त भी कराया. सीनियर पुलिस इंस्पेक्टर पृथ्वीराज घोरपड़े के मुताबिक, नवी मुंबई पुलिस के मानव तस्करी रोधी प्रकोष्ठ (एएचटीसी) को एक गुप्त सूचना मिली थी. जैसे ही भनक लगी कि एक आवासीय इलाके में एक मकान में वेश्यावृत्ति गिरोह संचालित हो रहा है, पुलिस के कान खड़े हो गए. पुलिस ने इसके पर्दाफाश के लिए पूरी तरह जाल बिछाया. पुलिस ने एक टीम बनाई. इस टीम में से एक पुलिस वाला फर्जी ग्राहक उस जगह गया, जहां पर वैश्यावृत्ति हो रही थी. घर के बाहर पुलिस की टीम धाबा बोलने को तैयार थी. पुलिसवाला जैसे ही उस मकान पर गया, वहां उसे दरवाजे पर एक महिला मिली. पुलिस की टीम को हसीना मुशर्रफ खान (30) नामक एक महिला मिली, जो गिरोह की सरगना थी. जब पुलिस वाले ने अंदर झांका तो और भी लोग दिखाई दिए. इसके बाद तुरंत उसने अपनी टीम को इशारा भेजा और अलर्ट किया. इसके बाद पूरी टीम दौड़ पड़ी. अधिकारी के मुताबिक, पुलिस टीम को यह भी पता चला कि ग्राहकों को सलिया सफीक खान (39) को डिजिटल तरीके से पैसे देने के लिए कहा जाता था. उन्होंने कहा कि इसके बाद दोनों महिलाओं को गिरफ्तार कर लिया गया. पकड़ी गई हसीना बांग्लादेश की जबकि दूसरी आरोपी कोलकाता की रहने वाली है. पुलिस के मुताबिक, मुक्त कराई गई महिला को मुंबई के चेंबूर स्थित सुधार गृह भेज दिया गया है. तलोजा पुलिस थाने में दोनों आरोपियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता समेत विभिन्न कानूनों के तहत मामला दर्ज किया गया है. Tags: Crime News, Mumbai News, Thane newsFIRST PUBLISHED : October 24, 2024, 14:20 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed