कस्‍टम ने किया खुलासा आरोपी से मिला AEP इस मंसूबे से T-3 में हुआ था दाखिल

दिल्‍ली एयरपोर्ट पर सोना तस्‍करी मामले में बड़ा खुलासा करते हुए कस्‍टम ने बताया कि आरोपी के कब्‍जे से एयरपोर्ट इंट्री पास मिला है और उसे तस्‍कर की मदद करते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया है. पूरा मामला जानने के लिए पढ़ें आगे...

कस्‍टम ने किया खुलासा आरोपी से मिला AEP इस मंसूबे से T-3 में हुआ था दाखिल
Delhi Airport: दिल्‍ली एयरपोर्ट से सोना तस्‍करी मामले में कस्‍टम ने बड़ा खुलासा किया है. कस्‍टम ने खुलासा करते हुए बताया है कि यह मामला‍ सिर्फ सोने की तस्‍करी से ही नहीं, बल्कि एयरपोर्ट इंट्री पास का गलत इस्‍तेमाल कर सोना तस्‍करों की मदद से भी जुड़ा है. इस मामले में कस्‍टम ने आरोपी के कब्‍जे से एक एयरपोर्ट इंट्री पास भी बरामद किया है, जिससे मदद से वह टर्मिनल थ्री के इंटरनेशनल एराइवल हॉल में दाखिल हुआ था. कस्‍टम के ज्‍वाइंट कमिश्‍नर एन. वरुण कौंडिन्य ने बताया कि बैंकॉक से आने वाली थाई एयरवेज की फ्लाइट TG-323 से आए मुसाफिरों पर निगरानी रखी जा रही थी. इसी दौरान, कस्‍टम ने संदेह के आधार पर बैंकॉक से आए एक यात्री को जांच के लिए रोका. पूछताछ में इस यात्री ने स्‍वीकार किया कि वह बैंकॉक से अपने साथ सोने की एक मोटी चेन लेकर आया था. जिसे उसने एराइवल हॉल में एक व्‍यक्ति को सौंप दिया है. सोने की चेन मिलने के बाद वह शख्‍स एयरपोर्ट टर्मिनल से बाहर चला गया है. यह भी पढ़ें: 6 घंटे की देरी से रवाना हुई फ्लाइट, बिना AC विमान में बैठे रहे यात्री, बुजुर्ग यात्रियों का हुआ बुरा हाल… दिल्‍ली से भोपाल जाने वाली एयर इंडिया की फ्लाइट AI433 छह घंटे की देरी से टेकऑफ हुई. यात्रियों का आरोप है कि विमान में कई घंटे उन्‍हें बिना ऐसी के गुजारने पड़े. खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें. तस्‍कर से पूछताछ में खुला राज आईजीआई एयरपोर्ट पर तैनात कस्‍टम के वरिष्‍ठ अधिकारी ने बताया, इस खुलासे के बाद कस्‍टम के अधिकारी उस शख्‍स की तलाश में जुट गए, जो सोने की चेन लेकर बाहर निकला था. कुछ देर की कवायद के बाद कस्‍टम की टीम ने बैंकॉक से आए सोना तस्‍कर की निशानदेही पर कस्‍टम ने उस व्‍यक्ति को भी हिरासत में ले लिया, जिसको सोने की चेन सौंपी गई थी. कब्‍जे से बरामद हुआ एईपी तलाशी के दौरान, इस शख्‍स के कब्‍जे से करीब 500 ग्राम की सोने की एक चेन बरामद की गई, जिसका भारतीय बाजार में मूल्‍य करीब 35.22 लाख रुपए है. वहीं पूछताछ के दौरान, जब इस शख्‍स से पूछा गया कि वह एयरपोर्ट टर्मिनल में कैसे दाखिल हुआ, तब उसने बताया कि उसके पास एयरपोर्ट इंट्री पास है. वह इसी एयरपोर्ट इंट्री पास के जरिए एयरपोर्ट के एराइवल हॉल में दाखिल हुआ था. यह भी पढ़ें: 500 GM सोना तस्‍करी करते पकड़ा गया था असिस्‍टेंट, अब शशि थरूर ने किया यह बड़ा खुलासा, केस में आया ट्विस्ट… कांग्रेस सांसद शशि थरूर के असिस्‍टेंट की दिल्‍ली एयरपेार्ट पर हुई गिरफ्तारी को लेकर नया ट्विस्ट आया है. इस मामल में कांग्रेस सांसद ने आकर इस शख्‍स के बारे में नई जानकारियां साझा की हैं. पूरी खबर जानने के लिए क्लिक करें. अरेस्‍ट हुआ सांसद का असिस्‍टेंट कस्‍टम के ज्‍वाइंट कमिश्‍नर एन. वरुण कौंडिन्य ने बताया कि दोनों आरोपियों को हिरासत में लेने के बाद कस्‍टम एक्‍ट की धारा 110 के तहत तस्‍करी के इरादे से लाई गई सोने की चेन को जब्‍त कर लिया गया है. मामले की पूछताछ अभी जारी है. उल्‍लेखनीय है कि बुधवार को ही कस्‍टम ने आईजीआई एयरपोर्ट के टर्मिनल थ्री से कांग्रेस सांसद शशि थरूर के कथित असिस्‍टेंट शिव कुमार को सोना तस्‍करी के आरोप में गिरफ्तार किया था. शशि थरूर ने किया खुलासा कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने अपने X एकाउंट के जरिए खुलासा किया है कि धर्मशाला में चुनाव प्रचार के बीच उन्‍हें अपने स्‍टॉफ के पूर्व सदस्‍य की गिरफ्तारी के बारे में पता चला. गिरफ्तार आरोपी शख्‍स उन्‍हें एयरपोर्ट पर सहायता प्रदान करने के लिए अंशकालिक सेवाएं दे रहा था. उन्‍होंने यह भी बताया कि 72 वर्षीय शिव कुमार एक सेवानिवृत्त व्यक्ति है, जिसे अनुकंपा के आधार पर कुछ समय के लिए रखा गया था. Tags: Airport Diaries, Delhi airport, IGI airportFIRST PUBLISHED : May 30, 2024, 12:45 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed