उधर PM मोदी इथियोपिया संग कर रहे थे डील उधर कोसों दूर किससे मिल रहे थे जयशंकर

पीएम मोदी ने ओमान, जॉर्डन और इथियोपिया की यात्रा में भारत के संबंध मजबूत किए. पीएम मोदी मंगलवार को इथियोपिया में थे. इस दौरान भारत और इथियोपिया के बीच 8 अहम समझौते हुए. जब पीएम मोदी इथियोपिया में भारत की यारी मजबूत कर रहे थे, तब उधर इजरायल में एस जयशंकर भी भारत की डिप्लोमेसी को नया रंग दे रहे थे. जी हां, एस जयशंकर ने मंगलवार को यरुशलम में बेंजामिन नेतन्याहू से मुलाकात की.

उधर PM मोदी इथियोपिया संग कर रहे थे डील उधर कोसों दूर किससे मिल रहे थे जयशंकर