चीन-पाक से मिलकर क्या खिचड़ी पका रहे मोहम्मद यूनुस भारत के लिए क्यों बना खतरा

Bangladesh News: बांग्लादेश जिस तरह से पाकिस्तान और चीन के करीब जा रहा है, उससे भारत को अलर्ट रहने की जरूरत है. शेख हसीना के देश छोड़ने के बाद से ही बांग्लादेश में हालात ठीक नहीं हैं.

चीन-पाक से मिलकर क्या खिचड़ी पका रहे मोहम्मद यूनुस भारत के लिए क्यों बना खतरा
नई दिल्ली. बांग्लादेश अपने एयरफोर्स को ताकतवर और आधुनिक बनाने की कोशिशों में लगा है. इसके लिए वह चीन की तरफ देख रहा है. आईडीआरडब्ल्यू के मुताबिक, बांग्लादेश एयर फोर्स के एयर चीफ मार्शल हसन महमूद खान ने कहा, “हम फाइटर जेट और हमलावर हेलीकॉप्टर हासिल करने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं.” रिपोर्ट के मुताबिक, बांग्लादेश चीन के चेंगदू जे-10सी मल्टीरोल फाइटर जेट खरीद सकता है. इसमें सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि ढाका की योजना पहले चरण में 16 जे-10सी लड़ाकू विमान खरीदने की है. यह जानकारी ऐसे समय में सामने आई है जब बांग्लादेश में भारत विरोधी गतिविधियां जोर पकड़ रही हैं. वहीं, अल्पसंख्यकों विशेष तौर से हिंदुओं के खिलाफ भेदभाव और हिंसा की खबरें सामने आ रही हैं. शेख हसीना के देश छोड़ने के बाद वहां मोहम्मद यूनुस की अगुवाई में बनी अंतरिम सरकार से यह उम्मीद की जा रही थी कि देश में हालात सही हो जाेंगे, लेकिन ऐसा हुआ नहीं. अल्पसंख्यकों खासकर हिंदुओं पर अत्याचार लगातार बढ़ते गए. यहां कर कि कई मंदिरों को भी निशाना बनाया गया है, जिसके बाद भारत ने कड़ी प्रतिक्रिया दी थी. एक्सपर्ट्स का मानना है चीन और पाकिस्तान से बढ़ती बांग्लादेश की नजदीकियां भारत के लिए बड़ा खतरा साबित हो सकती हैं. रक्षा विशेषज्ञ पीके सहगल ने आईएएनएस से बात करते हुए कहा, “यह भारत की सुरक्षा के लिए एक चुनौती है क्योंकि चीन और पाकिस्तान की कोशिश है कि नॉर्थ ईस्ट में दोबारा से अशांति पैदा हो जाए. बांग्लादेश में हालात काफी नाजुक हैं. बड़े पैमाने पर हिंदुओं के खिलाफ विरोध देखा जा रहा है. इसके पीछे अमेरिका की डीप स्टेट, चीन और पाकिस्तान की साजिश है.” सहगल ने कहा, ‘बांग्लादेश को यह समझना चाहिए की चीन का सामान बहुत खराब होता है, हिंदुस्तान की दुश्मनी उसके लिए बहुत घातक होगी, उसे जब भी कोई समस्या होती है तो हिंदुस्तान पहला मददगार साबित होता है, चीन और पाकिस्तान की सीमा उससे बहुत दूर हैं, बांग्लादेश की अर्थव्यवस्था बड़े स्तर पर भारत पर निर्भर है. उसका सबसे बड़ा उद्योग टेक्सटाइल है जिसका कच्चा माल भारत से आता है. भारत उसको एनर्जी, गैज ऑयल सप्लाई करता है, इनमें अगर कटौती होती है तो बांग्लादेश अपने घुटने टेक देगा.’ Tags: Bangladesh, ChinaFIRST PUBLISHED : December 14, 2024, 16:35 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed