वृद्धावस्था पेंशन से वंचित बुजुर्गों के लिए राहत भरी खबर फटाफट करें आवेदन
वृद्धावस्था पेंशन से वंचित बुजुर्गों के लिए राहत भरी खबर फटाफट करें आवेदन
Moradabad News: यूपी के मुरादाबाद में समाज कल्याण विभाग द्वारा 60 साल के ऊपर के बुजुर्गों के लिए आवेदन मांगा गया है. जहां वृद्धजन सरकार की आर्थिक सशक्तिकरण प्रक्रिया से वृद्धावस्था पेंशन योजना का लाभ ले सकते हैं.
पीयूष शर्मा/मुरादाबाद: यूपी के मुरादाबाद में समाज कल्याण विभाग द्वारा 60 साल या उससे अधिक आयु के वृद्धजनों के आर्थिक सशक्तिकरण के उद्देश्य से वृद्धावस्था पेंशन योजना संचालित है. जिला समाज कल्याण अधिकारी शैलेन्द्र कुमार गौतम ने बताया कि विभाग द्वारा संचालित वृद्धावस्था पेंशन प्राप्त करने के लिए 60 साल की आयु पूर्ण कर चुके वृद्धजन पात्रता की श्रेणी में आते हैं.
जानें कितनी मिलेगी पेंशन
उन्होंने बताया कि वृद्धावस्था पेंशन पाने के लिए ग्रामीण क्षेत्रों के निवासियों के लिए 46080 और शहरी क्षेत्र के निवासियों के लिए 56,460 रुपए से अधिक नहीं होनी चाहिए. इस पेंशन योजना के तहत 1000 रुपए प्रति माह की दर से 4 किस्तों में लाभार्थी के निर्धारित बैंक खाते में पेंशन भेजी जाती है. वर्तमान में जिले के 47,246 वृद्धजन पेंशन योजना का लाभ प्राप्त कर रहे हैं.
यहां करें फटाफट आवेदन
जिला समाज कल्याण अधिकारी ने बताया कि पात्रता के आधार पर पेंशन योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया प्रभावी बनाई गई है. जहां समाज कल्याण विभाग के पोर्टल http://sspy.up.gov.in पर निर्धारित पात्रता वाले वृद्धजन जरूरी अभिलेखों के साथ आवेदन कर सकते हैं. ऑनलाइन आवेदन अथवा वृद्धावस्था पेंशन संबंधी किसी भी समस्या के समाधान के लिए प्रत्येक कार्य दिवस में जिला समाज कल्याण अधिकारी कार्यालय मुरादाबाद में भी संपर्क किया जा सकता है.
लगातार की जा रही आवेदन प्रक्रिया
प्रदेश सरकार द्वारा वृद्ध जनों को दी जाने वाली वृद्धावस्था पेंशन के लिए लगातार आवेदन प्रक्रिया को कराई जा रही है. सरकार की इस जन कल्याणकारी योजना का लाभ पात्र लाभार्थियों को दिलाया भी जा रहा है.
वहीं, उप निदेशक समाज कल्याण शैलेंद्र कुमार गौतम ने बताया कि मुरादाबाद मंडल के सभी जनपदों में तेजी से सरकार की जन कल्याणकारी योजना का लाभ दिलाये जाने के लिए आवेदन की प्रक्रिया को कराया जा रहा है. साथ ही लाभार्थियों को इस जनकल्याणकारी योजना का लाभ दिया जा रहा है.
Tags: Local18, Moradabad News, Pension scheme, UP newsFIRST PUBLISHED : September 23, 2024, 12:21 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed