पहले मां ने पास की UPSC बीच में छोड़ी नौकरी दोनों बेटियों को भी बना दिया IAS
पहले मां ने पास की UPSC बीच में छोड़ी नौकरी दोनों बेटियों को भी बना दिया IAS
UPSC Success Story: आप अक्सर सुनते होंगे कि फलां अफसर थे, तो उनका बेटा भी अफसर हो गया, लेकिन आज हम आपको एक ऐसी कहानी बताने जा रहे हैं, जिस कहानी की किरदार एक मां है. जी हां, पहले मां ने यूपीएससी (UPSC Exam) जैसी कठिन परीक्षा पास की. उसके बाद अपनी दोनों बेटियों को भी आईएएस ऑफिसर (IAS Officer) बना दिया.
UPSC Success Story, IAS Tina Dabi: यूपीएससी की परीक्षा पास करना हंसी खेल नहीं होता, लेकिन जरा सोचिए जिस परीक्षा को मां ने पास की हो, उसकी दो-दो बेटियां वही परीक्षा पास करके आईएएस अफसर बन जाएं, तो क्या कहेंगे. ऐसा ही कुछ हुआ हिमाली डाबी के साथ. पहले हिमाली डाबी ने यूपीएससी परीक्षा पास की और कई सालों तक सरकारी नौकरी की. उसके बाद वीआरएस लेकर रिटायर हो गईं और अपनी दोनों बेटियों टीना डाबी और रिया डाबी को पढ़ा लिखाकर आईएएस बना दिया.
Tina Dabi mother Himani Dabi: टीना डाबी की मां ने भी पास की यूपीएससी
हमेशा चर्चा में रहने वाली आईएएस अधिकारी टीना डाबी की मां हिमानी डाबी ने भी संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की परीक्षा पास की थी. उन्होंने भारतीय इंजीनियरिंग सेवा (IES)अधिकारी के रूप में काम किया. इसके बाद उन्होंने बच्चों की पढ़ाई के लिए नौकरी से इस्तीफा दे दिया और समय से पहले रिटायरमेंट ले लिया. आपको बता दें कि टीना डाबी की मां हिमानी डाबी, मौलाना आजाद राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (NIT) भोपाल की स्टूडेंट रही हैं. उन्होंने यहीं से इंजीनियरिंग की डिग्री ली थी. हिमानी डाबी ने रिटायरमेंट के बाद न केवल घर की जिम्मेदारियां संभाली, बल्कि टीना डाबी को यूपीएससी परीक्षा की तैयारी में भी मदद की. हिमानी के पति व टीना के पिता जसवंत डाबी भारतीय दूरसंचार निगम लिमिटेड (BSNL)में महा प्रबंधक रहे हैं.
Tina Dabi UPSC Topper: और टीना डाबी बन गईं टॉपर
एक बार एक इंटरव्यू में हिमानी ने बताया था कि यूपीएससी परीक्षा की तैयारी कोई आसान काम नहीं है. इसी बात को समझते हुए उन्होंने अपनी नौकरी छोड़ी थी, ताकि वह बेटी को पूरा समय दे सकें. जिसका नतीज यह रहा कि टीना डाबी ने वर्ष 2015 की यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा में ऑल इंडिया टॉप (UPSC Topper 2015) किया, जिसके बाद वह काफी चर्चा में रहीं. आज भी टीना डाबी सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहती हैं और हमेशा अपने कार्यों को लेकर सुर्खियों में रहती हैं. वर्तमान में वह राजस्थान के जैसलमेर की जिला कलेक्टर हैं. उनके पति प्रदीप गंवाड़े भी आईएएस अधिकारी हैं. दोनों ने वर्ष 2022 में शादी की.
IAS Ria Dabi UPSC Rank: दूसरी बेटी रिया भी बनी आईएएस
हिमानी डाबी की दूसरी बेटी रिया डाबी ने भी यूपीएससी 2020 की परीक्षा पास की और आईएएस के लिए सेलेक्ट हो गईं. रिया की पोस्टिंग वर्तमान में उदयपुर में है. रिया डाबी ने वर्ष 2020 की यूपीएससी परीक्षा (UPSC) में अखिल भारतीय रैंक (AIR) 15 वीं रैंक हासिल की थी. रिया भी अपनी बडी बहन टीना की तरह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. इस तरह एक मां ने दो दो बेटियों को आईएएस बना दिया.
Tags: IAS exam, IAS Officer, IAS Tina Dabi, IAS Toppers, UPSC, Upsc exam, Upsc exam result, UPSC Exams, Upsc result, UPSC results, Upsc topperFIRST PUBLISHED : September 23, 2024, 12:22 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed