मार्केट में आई अनोखी हनुमान चालीसा गदा के छूने पर ही होती है स्टार्ट

यह हनुमान चालीसा पूरी तरह से डिजिटल है और टच करते इसका आॅडियो शुरू हो जाजा है. साथ ही यह यह अवधि, संस्कृत, तमिल, तेलगू, कन्नड़ और मलयालयम सहित आठ भाषाओं में है. हनुमान चालीसा के साथ एक यंत्र है, जिसे हनुमान जी का गदा कहा गया है. इस गदा पुस्तक पर जहां भी टच करेंगे. वहीं से ऑडियो शुरू हो जाएगा.

मार्केट में आई अनोखी हनुमान चालीसा गदा के छूने पर ही होती है स्टार्ट
मुरादाबाद.  हिन्दू मंदिरों व घरों में धार्मिक पुस्तकों का काफी महत्व है. इस वजह से करीब—करीब हर घर और प्रत्येक मंदिर में धार्मिक ग्रंथ, पुस्तकें व अन्य पाठ्य सामग्री मिलती है. इन पाठ्य सामग्री में सबसे कॉमन जो किताब है, वो है हनुमान चालीसा. वैसे तो हनुमानजी का प्रताप चारों युगों में रहा है. लेकिन, कलियुग में इनकी स्तुति से भक्तों के सभी संकट दूर होते हैं. मान्यताओं के अनुसार हनुमान चालीसा से पहले भी हनुमानजी पर कई कई स्तुतियां भी लिखी गई थीं. लेकिन, कलियुग में हनुमान चालीसा को पढ़ने का काफी महत्व है. यह पढ़ने और समझने बहुत ही सरल है. इस चालीसा में हनुमानजी के संपूर्ण चरित्र का वर्णन हो जाता है. अब डिजिटल हनुमान चालीसा वैसे तो हनुमान चालीसा एक छोटी सी पुस्तक होती है, जिसे आसानी से कहीं पर भी साथ ले जाया जा सकता है और रखा जा सकता है. लेकिन, बदलते समय के साथ अब हनुमान चालीसा भी डिजिटल हो गई है. शहर के बाजार की दुकानों पर यह हनुमान चालीसा मिल रही है. हालांकि, इसकी कीमत थोड़ी ज्यादा है. लेकिन, इसमें हनुमान चालीसा, भगवान हनुमान व पूरी रामायण समाहित है. आठ से ज्यादा भाषा चुन सकते हैं यह हनुमान चालीसा पूरी तरह से डिजिटल है और टच करते इसका आॅडियो शुरू हो जाता है. साथ ही यह यह अवधि, संस्कृत, तमिल, तेलगू, कन्नड़ और मलयालयम सहित आठ भाषाओं में है. डिजिटल हनुमान चालीसा को लेकर गुरहट्टी चौराहे कोर्ट रोड स्थित एक दुकान की संचालक साक्षी गुप्ता ने लोकल 18 को बताया कि इस डिजिटल हनुमान चालीसा के साथ एक यंत्र है, जिसे हनुमान जी का गदा कहा गया है. इस गदा पुस्तक पर जहां भी टच करेंगे. वहीं से ऑडियो शुरू हो जाएगा. Tags: Hanuman Chalisa, Hindi news, Local18, Moradabad NewsFIRST PUBLISHED : May 15, 2024, 14:38 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed