सांस्कृतिक विरासत बताएगा मुरादाबाद मंडलायुक्त का गजेटियर

Moradabad Cultural Heritage: मुरादाबाद मंडल के सांस्कृतिक विरासत एवं ऐतिहासिक धरोहरों को समेटते हुए एक गजेटियर तैयार किया जा रहा है. इसमें कण्व ऋषि के आश्रम, भरत, शकुंतला के पौराणिक तथ्यों को शामिल किया जा रहा है. यह गजेटियर आनेवाली पीढ़ी के लिए काफी महत्वपूर्ण होगी.

सांस्कृतिक विरासत बताएगा मुरादाबाद मंडलायुक्त का गजेटियर
पीयूष शर्मा/मुरादाबाद : उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद मंडलीय गजेटियर का दूसरा भाग सांस्कृतिक विरासत एवं ऐतिहासिक धरोहरों को समेटते हुए तैयार किया जा रहा है. इस माह में गजेटियर प्रिंट के लिए भेजा जाएगा. पठन-पाठन के लिए यह गजेटियर आनेवाली पीढ़ी के लिए काफी महत्वपूर्ण होगी. मुरादाबाद के मंडलायुक्त आंजनेय कुमार सिंह ने बताया कि गजेटियर के प्रथम अंक में कुछ चीजें छूट गई थी. उसे गजेटियर द्वितीय भाग में समाहित किया जाएगा. इसमें कण्व ऋषि के आश्रम, भरत, शकुंतला के पौराणिक तथ्यों को शामिल किया जाएगा. इसमें कालीदास के महाकाव्य अभिज्ञान शाकुंतलम और पुराणों से प्रमाण जुटाए गए हैं. मंदावर के बौद्ध केंद्र, जैन धर्म के इतिहास भी जुटाए गए हैं. मंडल में लुप्त कला संस्कृति पर हुई चर्चा रामपुर जिले के टांडा में श्री गुरु नानकदेव के आने और बंजारों को उपदेश देने के तथ्यों को शामिल किया जाएगा. मंडल के महत्वपूर्ण व्यक्तित्व, सांस्कृतिक, ऐतिहासिक, पौराणिक खोज, मंडल में स्थापत्य कला के नमूनों, स्थानीय, पर्व मेले का भी चित्रण किया जाएगा. मंडल में लुप्त हुई कला संस्कृति के बारे में भी चर्चा की गई है. मंडल की नदियों, झीलों का विवरण होगा. पुराने जनप्रतिनिधियों के बारे में जानकारी दी जाएगी. लोक कला, लोक परंपरा और समितियों के बारे में जानकारी जुटाई गई है. हैंडीक्राफ्ट के इतिहास का विवरण भी जुटाया गया है. पहले अर्थव्यवस्था कैसे चलती थी. इस बारे में भी चिंता की गई है. मार्च 24 तक के विभागीय आंकड़ों को भी जुटाया गया है. बैठक में न पहुंचने पर 20 अधिकारियों को नोटिस इस बारे में अधिकारियों के साथ लगातार बैठकें हो रही हैं. बैठक में नहीं आने पर 20 अधिकारियों को नोटिस भेजा गया है. इस माह में गजेटियर का संपादन होगा. इसके बाद प्रिंट के लिए गजेटियर को भेजा जाएगा. भविष्य के लिए गजेटियर काफी महत्वपूर्ण होगा. इसमें बाहर के लोगों के भी विचार लिए गए हैं. मंडलायुक्त ने दी जानकारी मंडलायुक्त आंजनेय कुमार सिंह ने बताया कि गजेटियर का दूसरा भाग भौगोलिक संरचना संस्कृति के ऐतिहासिक और पौराणिक पक्ष को जनता के समक्ष रखेगा. इसके साथ ही आगे आने वाली पीढ़ी समझकर गर्व करेगी कि मुरादाबाद मंडल दशकों पहले कितना समर्ध्यवान था. आगे भविष्य में अपने इतिहास और धरोहरों को समझने के लिए नवयुवक कितना योगदान दे सकते हैं. Tags: Local18, Moradabad News, UP latest news, UP newsFIRST PUBLISHED : June 6, 2024, 10:57 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed