इन ट्रेनों का सस्ता हुआ किराया हटेगा जीरो नंबर सिर्फ 10 रुपए में करेंगे सफर
इन ट्रेनों का सस्ता हुआ किराया हटेगा जीरो नंबर सिर्फ 10 रुपए में करेंगे सफर
मुरादाबाद मंडल में संचालित 48 ट्रेनों से जीरो नंबर हटेगा. सभी ट्रेनें पुराने नंबर से चलेंगी. राहत की बात ये है कि ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों को तीस की जगह अब दस रुपये किराया देना होगा.
पीयूष शर्मा/ मुरादाबादः ट्रेन से यात्रा करने वाले मुरादाबाद मंडल के यात्रियों के लिए एक राहत की खबर सामने आई है. अब उन्हें पैसेंजर ट्रेनों में यात्रा के दौरान बहुत कम किराया देना पड़ेगा. वह कम किराए में ही अपनी यात्रा को कर सकते हैं. रेलवे में कोविड से पहले की स्थिति बहाल होगी. एक जुलाई से ट्रेन से सफर करने वाले यात्रियों को पुराना किराया यानी दस रुपये ही देने होंगे. कोविड काल में जीरो नंबर लगाकर ट्रेनों को स्पेशल का दर्जा देकर रेलवे ने किराए में तीन गुना बढ़ोतरी की थी. लेकिन अब रेलवे ने कोविड से पूर्व की स्थिति को बहाल करने का फैसला लिया.
हटेगा जीरो नंबर
मुरादाबाद मंडल में संचालित 48 ट्रेनों से जीरो नंबर हटेगा. सभी ट्रेनें पुराने नंबर से चलेंगी. राहत की बात ये है कि ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों को तीस की जगह अब दस रुपये किराया देना होगा. मंडल में संचालित मुरादाबाद, बरेली, अलीगढ़, चंदौसी, बालामऊ, नजीबाबाद, कोटद्वार, चंदौसी, ऋषिकेश आदि पैसेंजर ट्रेनें हैं. एक जुलाई से इनका किराया पहले की तरह हो जाएगा. रेल मुख्यालय ने ट्रेन के नए किराए को लेकर आदेश जारी किया है.
इन ट्रेनों में सस्ता हो जाएगा किराया
मुरादाबाद-दिल्ली 54307-08 04349-50
बालामऊ-सीतापुर 54321-22 04353-54
सीतापुर-कानपुर 54325-26 04327-28
बालामऊ-शाहजहांपुर 54329-30 04305-06
बालामऊ-लखनऊ 54331-32 04355-56
बालामऊ-कानपुर 54335-36 04341-42
शाहजहांपुर-लखनऊ 54331-32 04319-20
सहारनपुर-देहरादून 54341-42 04374-75
बरेली-अलीगढ़ 54351-52 04375-76
बरेली-अलीगढ़ 54353-54 04377-78
गजरौला-नजीबाबाद 54381-82 04385-84
गजरौला-नजीबाबाद 54383-84 04333-34
कोटद्वार-नजीबाबाद 54385-84 04388-87
कोटद्वार-नजीबाबाद 54387-88,88-89 04389-90,91-92
अलीगढ़-गजरौला 54391-92 04393-94
मुरादाबाद-नजीबाबाद 54395-96 04357-58
चंदौसी -ऋषिकेश54463-64 04359-60
दिल्ली-सहारनपुर54473-74 04399-4600
हरिद्वार-ऋषिकेश 54481-82, 83-86 04361-62,63-64
संभल-मुरादाबाद 74305-06 04331-44 डेमू 74303-04 04325-26
मुरादाबाद-सहारनपुर 64565-66 04301-02 मेमू
Tags: Hindi news, Indian railway, Local18FIRST PUBLISHED : June 18, 2024, 13:58 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed