Opinion- मोदी सरकार सड़क हादसों को लेकर चिंतित दो साल में हादसे आधे करने की कोशिश
Opinion- मोदी सरकार सड़क हादसों को लेकर चिंतित दो साल में हादसे आधे करने की कोशिश
Opinion-मोदी सरकार एक ओर जहां एक्सप्रेसवे और हाईवे का निर्माण करा रही है, वहीं दूसरी ओर सड़कों को लेकर भी गंभीर है. सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय हादसों को कम करने के लिए लगातार कवायद कर रहा है. ब्लैक स्पॉट को चिन्हित कर उन्हें दुरुस्त कराने का काम भी लगातार चल रहा है.
शरद
नई दिल्ली. मोदी सरकार एक ओर जहां एक्सप्रेसवे और हाईवे का निर्माण करा रही है, वहीं दूसरी ओर सड़कों को लेकर भी गंभीर है. सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय हादसों को कम करने के लिए लगातार कवायद कर रहा है. ब्लैक स्पॉट को चिन्हित कर उन्हें दुरुस्त कराने का काम भी लगातार चल रहा है. केन्द्र सरकार ने अगले दो साल में सड़क हादसों को 50 फीसदी कम करने की कोशिश शुरू कर दी है.
केन्द्र सरकार के सड़क परिवहन मंत्रालय द्वारा हाल में बेंगलुरू में मंथन कार्यक्रम का आयोजन किया गया. केन्द्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि केन्द्र सरकार सड़क हादसों को लेकर गंभीर है. हादसों को कम करने के लिए अधिकारियों और राज्य के परिवहन मंत्रियों को मिलकर काम करना होगा. जिससे वर्ष 2024 तक करीब 50 फीसदी तक सड़क हादसे कम किए जा सकें.
सबसे बड़ा मुद्दा है कि लोग वाहन चलाते समय सेफ्टी को गंभीरता से नहीं लेते हैं. हादसे की बड़ी वजह यही होती है. उन्होंने कहा कि हादसों के कारणों का रिव्यू कर उन्हें दुरुस्त करना होगा, जिससे हादसों में कमी आएगी. सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय इंजीनियरिंग के छात्रों को सेफ्टी आडिट की ट्रेनिंग देगा.
सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय की ट्रांसपोर्ट रिसर्च विंग की रिपोर्ट के अनुसार देश में सड़क हादसों में कमी आयी है. वर्ष 2020 में कुल 366138 सड़क हादसे हुए हैं. इन हादसों में 131714 लोगों की मौत और 348279 लोग घायल हुए हैं. वर्ष 2019 की तुलना 18 फीसदी कम हादसे हुए हैं. मोदी सरकार इन हादसों को कम करने की कोशिश में जुटी है.
(डिस्क्लेमर- ये लेखक के निजी विचार हैं.)
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
FIRST PUBLISHED : September 16, 2022, 10:49 IST