किराये का फ्लैट हो या खुद का सभी को हर महीने देना होगा टैक्‍स!

Gst on Societies : नोएडा-दिल्‍ली सहित देशभर के बड़े शहरों में स्थित हाउसिंग सोसाइटीज में रहने वालों पर एक और खर्चा बढ़ने वाला है. सीबीआईसी ने सर्कुलर जारी कर बताया है कि इन सोसाइटीज की ओर से लिए जाने वाले मेंटेनेंस पर 18 फीसदी जीएसटी भी चुकाना होगा.

किराये का फ्लैट हो या खुद का सभी को हर महीने देना होगा टैक्‍स!