मिर्जापुर: ईरान में हमास के नेता इस्माइल हानिया की मौत के बाद इजराइल और ईरान के बीच तनाव बढ़ गया है. इस बढ़ते तनाव के बीच इजराइल में काम कर रहे मजदूरों के परिवारों में चिंता का माहौल है. हालांकि, मजदूरों ने अपने परिजनों से बातचीत में किसी अनहोनी की आशंका नहीं जताई है. उन्होंने बताया कि फिलहाल सब कुछ ठीक है, हालांकि आने वाले दिनों में स्थिति बिगड़ सकती है, लेकिन उन्हें कोई परेशानी नहीं होगी.
इजराइल में हमास के साथ हुए संघर्ष के बाद कई इमारतें क्षतिग्रस्त हुई हैं, जिसके चलते भारत से कई मजदूरों को वहां काम के लिए भेजा गया है. मिर्जापुर जिले के छह मजदूर भी इजराइल में काम कर रहे हैं, जिनमें कछवां के अनंतपुर गांव और आसपास के क्षेत्रों के लोग शामिल हैं. इनमें से सतीश कुमार यरूशलेम में रह रहे हैं, जबकि पंकज कुमार, राहुल कुमार, अतुल कुमार, और रमेश कुमार तेल अवीव में काम कर रहे हैं. सभी मजदूर छह अप्रैल को इजराइल के लिए रवाना हुए थे.
पति ने कहा, यहां सबकुछ ठीक है
सतीश कुमार की पत्नी संजू ने बताया कि उनके पति छह अप्रैल को इजराइल गए थे और उनकी नियमित रूप से बात होती रहती है. आज भी उनकी बातचीत हुई, और उन्होंने सबकुछ ठीक बताया. सतीश कुमार सरिया सटरिंग का काम करते हैं और उन्होंने किसी तरह के खतरे की आशंका नहीं जताई है. उन्होंने कहा कि वे सभी सुरक्षित स्थानों पर काम कर रहे हैं और किसी भी आपात स्थिति से पहले उन्हें अलर्ट मिल जाता है.
एक हफ्ते में स्थिति बदल सकती है
इजराइल के तेल अवीव में रह रहे पंकज कुमार के भाई सोनू ने बताया कि थोड़ी देर पहले उनकी अपने भाई से बातचीत हुई थी. पंकज ने बताया कि इस्माइल हानिया की मौत के बाद इजराइल में तनावपूर्ण माहौल है, लेकिन अभी तक कोई हताहत नहीं हुआ है. उन्होंने आशंका जताई कि एक हफ्ते में माहौल बदल सकता है, हालांकि उन्होंने किसी गंभीर परेशानी की बात नहीं की. जिस क्षेत्र में वे काम कर रहे हैं, वहां सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम हैं.
भारतीय दूतावास से संपर्क में हैं मजदूर
असिस्टेंट लेबर कमिश्नर सुविज्ञ सिंह ने बताया कि श्रम विभाग का काम मजदूरों का चयन करना था, और उनकी मॉनिटरिंग सेवनियोजन विभाग, लखनऊ द्वारा की जाती है. महीने में एक बार सभी मजदूरों से बातचीत की जाती है, और इजराइल में मौजूद भारतीय दूतावास से भी सभी मजदूर संपर्क में हैं. किसी भी परेशानी की स्थिति में वे दूतावास से संपर्क कर सकते हैं.
Tags: Hamas attack on Israel, Israel, Local18FIRST PUBLISHED : August 10, 2024, 12:41 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed