ICSE Result: सेल्फ स्टडी से आयुषी बनी बलिया की टॉपर बोली- बस इतना सा था ख्वाब
ICSE Result: सेल्फ स्टडी से आयुषी बनी बलिया की टॉपर बोली- बस इतना सा था ख्वाब
ICSE Result 2024 : ICSE बोर्ड ने 10वीं और 12वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है. आकंडों के अनुसार ICSE बोर्ड की इस परीक्षा में कुल 99.47% छात्र पास हुए हैं.आईसीएसई बोर्ड द्वारा जारी रिजल्ट में 12वीं की छात्रा ने जिला में टॉप कर न केवल अपने मां-बाप के नाम को रोशन किया बल्कि छात्रों में पढ़ाई का जोश, जुनून और उत्साह भर दिया.
सनन्दन उपाध्याय/बलिया: ICSE बोर्ड ने 10वीं और 12वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है. आकंडों के अनुसार ICSE बोर्ड की इस परीक्षा में कुल 99.47% छात्र पास हुए हैं. छात्र बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट results.cisce.org पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. कक्षा 12वीं का पास प्रतिशत 98.19% रहा है. वहीं, 10वीं का पास प्रतिशत 99.47% रहा है.
आईसीएसई बोर्ड द्वारा जारी रिजल्ट में 12वीं की छात्रा ने जिला में टॉप कर न केवल अपने मां-बाप के नाम को रोशन किया बल्कि छात्रों में पढ़ाई का जोश, जुनून और उत्साह भर दिया. आपको बताते चलें कि बलिया की बेटी ने केवल स्कूल और सेल्फ स्टडी से यह मुकाम हासिल किया है. हम बात कर रहे हैं बलिया की आयुषी पांडेय की जिनका कहना है कि मैंने यह नहीं सोचा था कि जिला में टॉप करूंगी, बल्कि यह सपना जरूर था कि मैं स्कूल टॉप कर जाऊं. आज मेरे इस सफलता पर खास तौर से मेरे माता-पिता बहुत खुश हैं.आइए जानते हैं आयुषी की सफलता का राज.
आयुषी की लगन से मिली सफलता
आयुषी की मां अनामिका पांडेय ने बताया कि इस सफलता में सबसे बड़ा योगदान मेरी बेटी को ही जाता है, आयुषी बहुत लगन से पढ़ाई करती है. आज आयुषी ने जिला में टॉप कर पूरे परिवार के विश्वास को और दृढ़ बना दिया है. आज कितना खुशी है इसको शब्दों में बयां कर पाना संभव नहीं है.
साधारण परिवार की बेटी बनी जिला टॉपर
आयुषी पांडेय ने आगे बताया कि मैने 96.75 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं . मेरा सपना था कि स्कूल टॉप कर मैं भी जनपद में नाम करूं लेकिन मां-बाप और ईश्वर का आशीर्वाद रहा की मैं बलिया की टॉपर बन गई. मेरे पिता प्रशांत पांडेय एक वकील है और मां गृहिणी है. परिवार साधारण है लेकिन मेरे माता-पिता ने इस स्थिति में भी मुझ पर विश्वास कर जिले के मशहूर स्कूल होली क्रॉस में पढ़ाया और आज मैंने अपने माता-पिता के विश्वास पर खरी उतरी हूं.
डॉक्टर बनाना चाहती हैं आयुषी
आयुषी ने कहा कि इस सफलता के बाद कुछ बड़ा करने का जो उत्साह है वह कहीं न कहीं और बुलंद हुआ है और मैं एक डॉक्टर बन देश और समाज की सेवा करूंगी. मुझे पूरा विश्वास है कि मैं इस सफलता को भी माता-पिता के सहयोग से प्राप्त कर लूंगी.
परिवार का मिला साथ
आयुषी की दादी इंदु पांडेय ने बताया कि मेरी पोती इतनी लगन से पढ़ती थी कि आज तक किसी को उसके पढ़ाई से समस्या नहीं हुई. इसके लगन को देखकर हम लोग भी इसका सहयोग करते थे. टीवी में सीरियल न देखकर मोबाइल में देख लिया करते थे.
Tags: Ballia news, Education, Local18, Uttar Pradesh News HindiFIRST PUBLISHED : May 6, 2024, 22:20 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed