बीएसएफ और आरएएफ में क्या होता है फर्क दोनों को कौन करता है कंट्रोल
बीएसएफ और आरएएफ में क्या होता है फर्क दोनों को कौन करता है कंट्रोल
BSF Vs RAF: बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (BSF) और रैपिड एक्शन फोर्स (RAF) में काफी अंतर होता है. बीएसएफ का नेतृत्व डायरेक्टर जनरल करता है जबकि आरएफ को लीड इंस्पेक्टर जनरल करता है. इसके अलावा इनके कामों में भी काफी फर्क होता है.
BSF Vs RAF: बीएसएफ यानी बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स भारत के चार सीमा गश्ती बलों में से एक है. दुनिया का सबसे बड़ा सीमा सुरक्षा बल (BSF) भारत-पाकिस्तान और भारत-बांग्लादेश सीमाओं को कवर करता है. हालांकि सीमा सुरक्षा, BSF का प्राइमरी वर्क है लेकिन भारत के बढ़ते आंतरिक सुरक्षा खतरों ने इसे अन्य कर्तव्यों, जैसे कि विद्रोह, आतंकवाद, आपदा मैनेजमेंट और घरेलू शांति व्यवस्था बनाए रखना भी शामिल है. वहीं आरएएफ यानी रैपिड एक्शन फोर्स की बात करें तो यह केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) की एक स्पेशल यूनिट है, जिसे दंगों और अन्य सार्वजनिक गड़बड़ियों से निपटने के लिए अक्टूबर 1992 में स्थापित किया गया था.
सीमा सुरक्षा बल (BSF)
सीमा सुरक्षा बल (BSF) भारत सरकार का एक पैरामिलिट्री फोर्स है. इसकी स्थापना 1 दिसंबर, 1965 को भारत की सीमाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए एक एकीकृत केंद्रीय एजेंसी के तौर पर की गई थी. BSF दुनिया के सबसे बड़े सीमा सुरक्षा बलों में से एक माना जाता है और गृह मंत्रालय के प्रशासनिक नियंत्रण में काम करता है. बल को मूल रूप से भारत और पाकिस्तान के सीमा सुरक्षा बल (BSFIP) के रूप में जाना जाता था, जब तक कि 1971 में बांग्लादेश एक स्वतंत्र राष्ट्र के रूप में नहीं उभरा नहीं था. तब से BSF पाकिस्तान और बांग्लादेश के साथ भारत की सीमाओं की सुरक्षा के लिए जिम्मेदार है. इसके अलावा BSF या सीमा सुरक्षा बल ने कई ऑपरेशनल चुनौतियों का सामना किया है और घुसपैठ के प्रयासों, हथियारों और नशीले पदार्थों की तस्करी और अवैध इमीग्रेशन सहित विभिन्न सुरक्षा खतरों का प्रभावी ढंग से मुकाबला किया है.
रैपिड एक्शन फोर्स (RAF)
रैपिड एक्शन फोर्स (RAF) एक जीरो रिस्पॉन्स फोर्स है, जिसे कम से कम समय में संकट की स्थिति में तैनात किया जा सकता है. इससे आम जनता में विश्वास और सुरक्षा पैदा होती है. आरएएफ का एक अलग झंडा है, जो शांति का प्रतीक है और इसे राष्ट्र के प्रति निस्वार्थ सेवा के लिए 7 अक्टूबर 2003 को भारत के तत्कालीन उप प्रधान मंत्री श्री एल.के. आडवाणी द्वारा राष्ट्रपति ध्वज से सम्मानित किया गया था. आरएएफ संयुक्त राष्ट्र शांति मिशनों के लिए पुरुष और महिला टुकड़ियों को भी प्रशिक्षित करता है. रैपिड एक्शन फोर्स (RAF) केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) की एक स्पेशल यूनिट है. इसमें 15 बटालियन हैं, जिनकी संख्या 99 से 108 और 83, 91, 97, 114 और 194 है. इसका नेतृत्व एक महानिरीक्षक करता है.
BSF और RAF में अंतर (Difference Between BSF and RAF)
बीएसएफ का गठन राज्यों के पुलिस बलों की 25 सीमा बटालियनों को मिलाकर किया गया था. 12 भारतीय रिजर्व बटालियनों में से पांच को इस नए बल में जोड़ा गया था. इसका नेतृत्व महानिदेशक द्वारा की जाती है. बीएसएफ में 220,000 कर्मियों के साथ 159 बटालियन हैं. वहीं रैपिड एक्शन फोर्स (RAF) का नेतृत्व एक इंस्पेक्टर जनरल रैंक का आधिकारिक करता है. इसकी सबसे छोटी फंक्शनल यूनिट एक इंस्पेक्टर के नेतृत्व वाली टीम है. प्रत्येक टीम में तीन घटक दंगा नियंत्रण यूनिट, आंसू-धुआं यूनिट और अग्नि यूनिट होती है. टीमों को स्वतंत्र हड़ताली इकाइयों के रूप में संगठित किया जाता है. प्रत्येक आरएएफ कंपनी में एक टीम महिला कर्मियों से बनी होती है ताकि महिला प्रदर्शनकारियों से जुड़ी स्थितियों से अधिक प्रभावी ढंग से निपटा जा सके.
ये भी पढ़ें…
हरियाली तीज को लेकर आज स्कूल बंद, सरकार ने जारी किया आदेश, देखें अपने राज्यों का क्या है हाल
अगर इन कामों में हैं माहिर, तो India Post में पाएं नौकरी, 63200 मिलेगी सैलरी
Tags: BSF, Central Govt Jobs, Government jobs, Govt Jobs, JobsFIRST PUBLISHED : August 7, 2024, 12:23 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed