आईटीआई कॉलेज के विद्यार्थी लेंगे इलेक्ट्रिक वाहन बनाने का प्रशिक्षण

Firozabad ITI colleges: फिरोजाबाद के आईटीआई कॉलेजों में बच्चों को 3D प्रिंटिंग और इलेक्ट्रिक वाहन बनाने की ट्रेनिंग दी जाएगी. इसके लिए जिले में करोड़ों रुपए की लागत से प्रशिक्षण कार्यालय तैयार किया जा रहा है.

आईटीआई कॉलेज के विद्यार्थी लेंगे इलेक्ट्रिक वाहन बनाने का प्रशिक्षण
धीर राजपूत/फिरोजाबाद: यूपी में फिरोजाबाद जिले के राजकीय आईटीआई कॉलेज है. यहां पढ़ने वाले बच्चों को ट्रेनिंग देने के लिए करोडों रुपए की लागत से  तैयार किए जाएगा. इसके तैयार होने के बाद बच्चों को इंटनेट, थ्री डी प्रिंटिग और इलेक्ट्रिकल वाहनों के प्रशिक्षण के लिए बुलाया जाएगा. इस दौरान बच्चे अपने अंदर के टैलेंट को दिखा सकेंगे और नए नए आविष्कार कर सकेंगे. इसके लिए जिले के 2 राजकीय कॉलेजों मे इनका निर्माण कराया जाएगा. इसके निर्माण के लिए शासन द्वारा टाटा टेक्नोलॉजी के साथ करार किया है. जिले में नए ट्रेनिंग सेंटर बनने से बच्चों को काफी कुछ सीखने को मिलेगा. थ्री डी प्रिंटिग और इंडस्ट्रीयल इंटरनेट का दिया जाएगा प्रशिक्षण शिकोहाबाद आईटीआई कॉलेज की प्रिंसिपल नेहा वाजपेई ने बताया कि  आईटीआई स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों के लिए जिले में नए प्रशिक्षण केन्द्र बनाए जा रहे हैं. जहां बच्चों को नए-नए प्रोजेक्ट के बारे में ट्रेनिंग दी जाएगी. राजकीय आईटीआई में वर्तमान में इन सेंटरों की बहुत ही आवश्यकता है. आने वाले समय में इलेक्ट्रोनिक वाहनों की डिमांड ज्यादा होगी और अगर इन बच्चों को अभी से इनकी ट्रेनिंग शुरु हो जाएगी तो आगे इनका भविष्य उज्ज्वल होगा. प्रिंसिपल नेहा वाजपेई ने बताया कि  यहां कॉलेड में इसका सेंटर तैयार किया जाएगा. इसके लिए 4 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे. इसके अलावा बच्चों को एडवांस पेंटिग तकनीकि का भी प्रशिक्षण दिया जाएगा. साथ ही जिले में जो ट्रेनिंग सेंटर तैयार किए जा रहे हैं, उनमें गर्मी के प्रभाव को रोकने के लिए थर्मल इंसुलेशन ग्लास का प्रयोग किया जाएगा. साथ ही कार्य़शाला को वातानुकूलित रुप से तैयार किया जाएगा. दो साल तक दिया जाएगा प्रशिक्षण फिरोजाबाद के टूंडला स्थित आईटीआई कॉलेज की प्रधानाचार्य हेमलता ने कहा कि टाटा टेक्नोलॉजी के तहत ट्रेड फाइनल हो गई है. कार्यशाला में एक सत्र में 300 प्रशिक्षुओं को 6 पाठ्यक्रम का प्रशिक्षण दिया जाएगा. जिसकी अवधि दो साल रखी गई है. इसके साथ ही इसमें लघु पाठ्यक्रम का भी प्रशिक्षण शामिल रहेगा. कार्यशाला के लिए लखनऊ के अनुदेशक और फोरमैन को प्रशिक्षण दिया जाएगा. वहीं, उन्होने कहा कि एक साल तक डाटा का प्रशिक्षक यहां तैनात रहेगा जो बच्चों को प्रशिक्षण देने का कार्य करेगा. Tags: Firozabad NewsFIRST PUBLISHED : June 23, 2024, 17:25 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed