मेरी लाश जाएगी या बलिया से सपा प्रत्याशी ने कलेक्टर को दी धमकी FIR दर्ज

Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव के दौरान बलिया की सियासत में हड़कंप मच गया है. यहां से समाजवादी पार्टी प्रत्याशी सनातन पांडेय ने आपत्तिजनक बयान देते हुए कहा कि यदि मतगणना में गड़बड़ी होती है तो मेरी लाश बाहर आएगी या कलेक्टर की...

मेरी लाश जाएगी या बलिया से सपा प्रत्याशी ने कलेक्टर को दी धमकी FIR दर्ज
बलिया. लोकसभा चुनाव के दौरान समाजवादी पार्टी के बलिया से प्रत्याशी सनातन पांडेय अपने ही बयान से मुश्किल में पड़ गए हैं. उन्होंने मीडिया से बातचीत करते वक्त कलेक्टर को ही धमकी दे डाली. उन्होंने कहा कि अगर मतगणना में धांधली हुई तो मेरी लाश निकलेगी या कलेक्टर की. अब उनके खिलाफ शिकायत दर्ज की गई है. बलिया के शहर कोतवाली में सपा प्रत्याशी सनातन पांडेय के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. मामला प्रेस वार्ता के दौरान आपत्तिजनक बयान का है. सपा प्रत्याशी सनातन पांडेय ने प्रेस वार्त्ता में आपत्तिजनक बयान दिया था. उन्होंने कहा था कि इस बार हम संकल्प के साथ आए हैं कि हम जनता द्वारा हरा दिये गये, तो जनता का अभिवादन करके काउंटिंग स्थल से बाहर चले जायेंगे. अवैध असलहा फैक्ट्री का भंडाफोड़, हथियार बनाते वक्त ही आ धमकी पुलिस, मिला हथियारों का जखीरा पुलिस ने दर्ज की शिकायत सपा उम्मीदवार ने आगे कहा कि यदि जनता ने हमें जिता दिया और प्रशासन या बीजेपी ने हराने की कोशिश की तो काउंटिंग स्थल से या तो मेरी लाश जायेगी या कलेक्टर की लाश बाहर जायेगी. इस बयान के बाद से सियासी हलकों में हड़कंप मच गया है. अब सपा प्रत्याशी सनातन पांडेय के खिलाफ पुलिस ने शिकायत दर्ज कर ली है. मतगणना में धांधली पर दिया बयान सनातन पांडेय ने बयान देते हुए कहा था कि अब हमारे ऊपर हुकूमत का डंडा नहीं चलेगा, अब हमारे ऊपर आयोग का डंडा चलेगा. चुनाव पहले आयोग के देखरेख में होता था, लेकिन बीजेपी की सरकार के दबाव में यहां प्रशासन आ गया और हमारे रिजल्ट को बदलवाने का काम किया. हम उस व्यवस्था को अपमानित नहीं करना चाहते हैं. इसी दौरान उन्होंने मतगणना में धांधली होने की बात कहते हुए कलेक्टर की लाश निकलने की धमकी दे दी. . Tags: 2024 Loksabha Election, Samajwadi party, UP newsFIRST PUBLISHED : April 28, 2024, 14:12 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed