इस शख्स के सामने एक झटके में सरेंडर कर देते हैं जहरीले सांप देखें VIDEO

सूरज कुमार ने बताया कि जंगल के पास होने की वजह से घर में जहरीले सांप निकलते थे. जिसके बाद हमने सांप पकड़ने की कला को सीखा. रसेल वाइपर, कॉमन करैत, रेड स्नैक जैसे जहरीले सांप को पकड़ चुके हैं.

इस शख्स के सामने एक झटके में सरेंडर कर देते हैं जहरीले सांप देखें VIDEO
मिर्जापुर : जहरीले सांप को देखने के बाद लोग डर जाते हैं. सांप के फन और फुंकार को सुनकर दिल दहल जाता है, लेकिन स्नैक मैन के नाम से मशहूर सूरज जहरीले से जहरीले सांप को मिनटों में पकड़ लेते हैं. बारिश के मौसम में सांप काटने की घटनाएं बढ़ जाती है. जंगल से निकलकर जहरीले सांप रिहायशी बस्तियों में पहुंच जाते हैं. लिहाजा घर में सांप निकलने से परेशान होकर सूरज कुमार ने सांप पकड़ना सीख लिया. सांप पकड़ने की कला सीखने के बाद एक दो नहीं बल्कि अभी तक 25 सौ से अधिक जहरीले सांप को पकड़ चुके हैं. सूरज कुमार सांप पकड़ने के लिए कोई चार्ज भी नहीं लेते हैं. गांव में इन्हें स्नैक मैन के नाम से जाना जाता है. मिर्जापुर जनपद के लालगंज के पतुलकी गांव के रहने वाले सूरज बिंद 13 साल की उम्र से ही सांप पकड़ रहे हैं. सात सालों में अबतक 25 सौ से अधिक सांप को पकड़ चुके हैं. जहरीले सांप रसेल वाइपर, कॉमन करैत, रेड स्नैक सहित कई सांपों को पकड़ चुके हैं. ऐसे सीखी सांप पकड़न की कला जंगल के पास सूरज बिंद का घर होने की वजह से अक्सर सांप निकलता है. सांप निकलने से आजीज आकर सूरज ने सांप पकड़ने की कला को सीखा लिया, जिसके बाद से लगातार सांप को पकड़ रहे हैं और मदद भी कर रहे हैं. मिर्जापुर ही नहीं बल्कि वाराणसी व भदोही सहित अन्य जनपदों में भी जाकर सांप को पकड़ते हैं. सांप को पकड़ने के बाद उसे जंगल में छोड़ देते हैं. घर से ही सीखा सांप पकड़ने की कला सूरज कुमार ने बताया कि हमारा घर जंगल और नदी के पास में है. बारिश के दिनों में विषैले सांप घर में आ जाया करते थे. विषैले सांप होने की वजह से अनहोनी की आशंका बनी रहती थी. 13 वर्ष की उम्र से ही सांप पकड़ रहे हैं. दिन हो या रात, एक फ़ोन आने पर उपस्थित हो जाते हैं. आने-जाने में खर्च के अलावा सांप पकड़ने का कोई अतिरिक्त चार्ज नहीं लेते हैं. सांप पकड़ते वक्त अभीतक एक की मौत नहीं हुई है. सांप को जंगल में छोड़ देते हैं सूरज सूरज कुमार ने बताया कि सांप को पकड़ने के बाद उन्हें जंगल में छोड़ देते हैं. ताकि उनकी भी जान बची रहे और किसी को समस्या भी न हो. गांव के रहने वाले अरविंद कुमार ने बताया कि कई सालों से सूरज सांप को पकड़ रहे हैं. एक फोन पर वो आ जाते हैं. इससे हम लोगों को दिक्कत भी नहीं होती है. खास बात यह है कि सूरज सांप को मारने नहीं देते हैं. उसे पकड़कर जंगल में ले जाकर छोड़ देते हैं. Tags: Local18, Snake man, Snake RescueFIRST PUBLISHED : July 11, 2024, 14:29 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed