दवाओं का बाप है यह जूस 15 जड़ी-बूटियों से होता है तैयार सेहत का असली खजाना
दवाओं का बाप है यह जूस 15 जड़ी-बूटियों से होता है तैयार सेहत का असली खजाना
Health Tips: सेहत के लिए जूस बहुत अच्छा होता है. लेकिन अगर आप जड़ी-बूटियों वाला जूस पी लेंगे, तो इससे तो और भी जबरदस्त फायदे मिलेंगे. आइए जानते हैं इस जूस को आप कहां पर पी सकते हैं.
विकल्प कुदेशिया/बरेली: आयुर्वेदिक जड़ी-बूटियां प्राचीन समय से कई छोटे-बड़े रोगों में कारगर साबित होती आ रही है. इसी को ध्यान में रखते हुए बरेली के एक व्यक्ति ने आयुर्वेदिक जड़ी बूटियां से बना जूस बेचना शुरू किया है. यह जूस काउंटर बरेली के फूल बाग पार्क के गेट पर लगता है. हार्ट की दिक्कत, शुगर , पेट के डाइजेशन में दिक्कत और त्वचा से जुड़ी परेशानियों के लिए भी यह जूस फायदेमंद है.
हेल्थ के लिए अच्छा है यह जूस
इस दुकान पर जड़ी बूटियों से बनी औषधि सुबह 5:00 बजे से लेकर रात के 9:00 बजे तक सभी के लिए उपलब्ध है. मोरिंगा, बेलपत्र, अमरूद के पत्ते, नीम का पत्ते,कड़ी पत्ते,जामुन के पत्ते, गिलोय, पीपल के पत्ते, करेले, अर्जुन की छाल, चिरायती जैसी और भी 15 जड़ी बूटियों के साथ आयुर्वेदिक औषधि हेल्थ केयर जूस तैयार किया जाता है.
रक्षक हर्बल हेल्थ ड्रिंक
रक्षक हर्बल हेल्थ ड्रिंक के मालिक ने हमसे बातचीत में बताया, ‘आयुर्वेदिक जड़ी बूटियों से औषधि जूस आजकल की जनरेशन, जो की अनहाइजीनिक खाने की वजह से कई रोगों से ग्रस्त हो जाती है, उन्हें ध्यान में रख कर जूस बनाकर बेचते हैं.’ उन्होंने बताया कि आजकल की जेनरेशन अनहाइजीनिक खाना खाकर कई बीमारियों से ग्रस्त हो जाती है. उसी को ध्यान में रखते हुए उन्हें विचार आया कि आयुर्वेदिक औषधियां व जड़ी बूटियां से इन सभी बीमारियों का समाधान हो सके. वहीं, इसके अलावा भी चाहते हैं कि आयुर्वेदिक औषधियां को लेकर सभी जागरूक हो.
रोगों से बचाता है यह खास जूस
बता दें कि इस जूस को पीने के लिए लोग दूर-दूर से आ रहे हैं. खराब खानपान और बदलते लाइफस्टाइल की वजह से जो भी परेशानी लोग झेलते हैं, उन सबको इस खास जूस की मदद से खत्म किया जा सकता है. साथ ही भविष्य में होने वाले रोगों से भी यह खास जूस आपको बचा सकता है.
Tags: Health tips, Local18, UP newsFIRST PUBLISHED : July 25, 2024, 11:56 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed