यहां ड्राइवरों के भगवान है पंचम ब्रह्म बाबा जानिए क्या है मान्यता
यहां ड्राइवरों के भगवान है पंचम ब्रह्म बाबा जानिए क्या है मान्यता
Temple of Pancham Brahma Baba: मिर्जापुर के ड्रमंडगंज घाटी पर पंचम ब्रह्म बाबा का बहुत ही पुराना मंदिर है. यहां घाटी से गुजरने वाले श्रद्धालु बाबा का दर्शन-पूजन अवश्य करते हैं. बताया जाता है कि यहां घाटी से जाने वाले श्रद्धालुओं की पूजा करने के बाद बाबा उसकी मनोकामना पूरी करते हैं.
मुकेश पांडेय/मिर्जापुर: उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले के ड्रमंडगंज घाटी पर पंचम ब्रह्म बाबा का मंदिर है. ऐसे में बाबा यहां घाटी पर उतरने वाले वाहनों को सुरक्षित रखते हैं. घाटी से उतरने वाले वाहन के चालक दर्शन कर नारियल चढ़ाते हैं. भक्तों की मनोकामना को पूर्ण करने वाले ब्रह्म बाबा के मंदिर में दर्शन के लिए भक्तों की भीड़ लगी रहती है. जहां दूर-दराज से भक्त यहां पहुंचकर बाबा का दर्शन-पूजन करते हैं.
ड्रमंडगंज घाटी पर है मंदिर
मिर्जापुर-रीवा राष्ट्रीय राजमार्ग से 70 किलोमीटर दूर ड्रमंडगंज घाटी है. यहां घाटी पर पंचम ब्रहा बाबा का मंदिर है. बताया जाता है कि पंचम ब्रह्म बाबा डाकिया थे. वहीं, घाटी पर डाक लेकर आया-जाया करते थे. घना जंगल होने की वजह से एक बार शेर ने हमला कर दिया. शेर से लड़ते हुए उनकी जान चली गई. हालांकि बाद में पहाड़ पर पहुंचने वाले भक्तों का कल्याण करने लगे. इस वजह से यहां पर कोलकाता, मध्यप्रदेश व गुवाहाटी से भक्त उनका दर्शन-पूजन करने पहुंचते हैं.
ग्रामीणों को आया था स्वप्न
यहां धाम के पुजारी बाबा राजकुमार राम ने बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग बनने से पहले का मंदिर है. पंचम बाबा डाकिया थे. घोड़ा से डाक लेकर जाते थे. यहीं पर 24 घंटे तक शेर से लड़ने के बाद उनकी मृत्यु हुई थी. मृत्यु के बाद उन्होंने आस-पास के लोगों को स्वप्न दिया. वहीं, ग्रामीणों की मनोकामना पूर्ण करने लगे. इसके बाद यहां घाटी पर ग्रामीणों की मदद से भव्य मंदिर बनाया गया. इसके बाद से यहां से गुजरने वाले वाहन जरुर रुकते हैं.
यात्रा में लोगों की मदद करते हैं बाबा
वहीं, भक्त दिलीप दुबे ने बताया कि यह प्राचीन स्थल है. यहां पर लोगों की मनोकामना पूरी होती है. यह 100 सालों से भी पुराना मंदिर है. यहां से गुजरने वाले वाहन चालक इनका आशीर्वाद जरुर लेते हैं. चालक अपने सुखद यात्रा के लिए धाम में कामना करते हैं. जहां बाबा अप्रत्यक्ष रूप से साथी बनकर लोगों की सुरक्षित यात्रा में मदद करते हैं.
Tags: Local18, Mirzapur City News, Mirzapur news, Mirzapur News TodayFIRST PUBLISHED : June 26, 2024, 15:29 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed