650KM दूर तड़प रही थी लड़की पुलिस को मिली एक चीज भागकर अजमेर पहुंची UP पुलिस
ऐसा किसी के साथ ना हो, जो मैनपुरी की बिटिया के साथ हुआ. कोचिंग जाते समय उसका किडनैपिंग हुआ और 9 महीनों में कई जगहों पर उसे खरीदा बेचा गया, आखिरकार वह राजस्थान के एक शख्स की दुल्हन बनी. मगर एक सोशल मीडिया पोस्ट ने उसके भाग्य को पलट दिया.
