फिर हुई सुनीता विलियम्स की आंखें टेस्ट वापसी को लेकर तैयारियां कैसी पढ़ें
फिर हुई सुनीता विलियम्स की आंखें टेस्ट वापसी को लेकर तैयारियां कैसी पढ़ें
Sunita Williams Latest Update: मिशन की सफलता इन आखिरी चरणों की तैयारियों पर काफी हद तक निर्भर है. विलियम्स स्पेससूट को फिट एंड फाइन कर रहे हैं और उधर दोनों ने एक दूसरे की आंखों को टेस्ट किया. इधर धरती पर डॉक्टरों ने...
Sunita Williams Latest Update: सुनीता विलियम्स स्पेसएक्स ड्रैगन से अंतरिक्ष में अपने साथी बुच विल्मोर के साथ लौटेंगी. यूं तो उनके फरवरी में लौट आने की बात कही जा रही है लेकिन फिलहाल इस वापसी से जुड़े कुछ और अपडेट आ रहे हैं. खबर है कि उनकी आंखों की जांच गहन तरीके से की जा रही है. बता दें कुछ माह पहले उनकी आंखों में समस्याएं आईं थीं. उन दोनों को वापस लाने के लिए नासा की ओर से जरूरी कठोर प्रशिक्षण भी दिया जा रहा है.
अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (आईएसएस) की कमांडर सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर पृथ्वी पर लौटने की आखिरी तैयारियों में जोरदार तरीके से जुटे हुए हैं. इस ट्रेनिंग के अलावा विलियम्स ISS पर जरूरी काम निपटा रहे हैं जोकि वापसी के लिए बेहद जरूरी हैं. मिशन की सफलता इन आखिरी चरणों की तैयारियों पर काफी हद तक निर्भर है. विलियम्स स्पेससूट को फिट एंड फाइन कर रहे हैं ताकि पूरी तरह से सही इंस्पेक्शन हो जाए और जरूरी मरम्मत हो जाए. अंतरिक्ष में वापसी के इस रास्ते में किसी भी अप्रत्याशित आपातकाल से निपटने के लिए ये सारे ही स्टेप महत्वपूर्ण हैं.
विलियम्स ने अल्ट्रासाउंड 2 डिवाइस का उपयोग करके आई टेस्ट करने के लिए नासा फ्लाइट इंजीनियर बुच विल्मोर के साथ ट्रेनिंग पूरी की है. दोनों ने बारी-बारी से एक-दूसरे की आंखों को स्कैन किया और ठीक इसी समय पृथ्वी पर डॉक्टरों उनके कॉर्निया, लेंस और ऑप्टिक नसों पर रियल टाइम डेटा के साथ ऑबर्जव किया. दरअसल माइक्रोग्रैविटी में लंबे समय तक रहने से अंतरिक्ष यात्रियों की नजर और आंखों की हेल्थ में बदलाव हो सकते हैं.
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, दोनों ने फरवरी में सुरक्षित वापसी के लिए ये डिपार्टचेर ट्रेंनिग अब पूरी कर ली है. दोनों एस्ट्रॉनोट पूरी तरह से हेल्दी हैं और वापसी के लिए तैयार हैं.
Sunita Williams Latest Update: सुनीता विलियम्स स्पेसएक्स ड्रैगन से अंतरिक्ष में अपने साथी बुच विल्मोर के साथ लौटेंगी. यूं तो उनके फरवरी में लौट आने की बात कही जा रही है लेकिन फिलहाल इस वापसी से जुड़े कुछ और अपडेट आ रहे हैं. खबर है कि उनकी आंखों की जांच गहन तरीके से की जा रही है. बता दें कुछ माह पहले उनकी आंखों में समस्याएं आईं थीं. उन दोनों को वापस लाने के लिए नासा की ओर से जरूरी कठोर प्रशिक्षण भी दिया जा रहा है.
अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (आईएसएस) की कमांडर सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर पृथ्वी पर लौटने की आखिरी तैयारियों में जोरदार तरीके से जुटे हुए हैं. इस ट्रेनिंग के अलावा विलियम्स ISS पर जरूरी काम निपटा रहे हैं जोकि वापसी के लिए बेहद जरूरी हैं. मिशन की सफलता इन आखिरी चरणों की तैयारियों पर काफी हद तक निर्भर है.विलियम्स स्पेससूट को फिट एंड फाइन कर रहे हैं ताकि पूरी तरह से सही इंस्पेक्शन हो जाए और जरूरी मरम्मत हो जाए. अंतरिक्ष में वापसी के इस रास्ते में किसी भी अप्रत्याशित आपातकाल से निपटने के लिए ये सारे ही स्टेप महत्वपूर्ण हैं.
विलियम्स ने अल्ट्रासाउंड 2 डिवाइस का उपयोग करके आई टेस्ट करने के लिए नासा फ्लाइट इंजीनियर बुच विल्मोर के साथ ट्रेनिंग पूरी की है. दोनों ने बारी-बारी से एक-दूसरे की आंखों को स्कैन किया और ठीक इसी समय पृथ्वी पर डॉक्टरों उनके कॉर्निया, लेंस और ऑप्टिक नसों पर रियल टाइम डेटा के साथ ऑबर्जव किया. दरअसल माइक्रोग्रैविटी में लंबे समय त रहने से अंतरिक्ष यात्रियों की नजर और आंखों की हेल्थ में बदलाव हो सकते हैं. टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, दोनों ने फरवरी में सुरक्षित वापसी के लिए ये डिपार्टचेर ट्रेंनिग अब पूरी कर ली है. दोनों एस्ट्रॉनोट पूरी तरह से हेल्दी हैं और वापसी के लिए तैयार हैं.
Tags: Nasa study, Science newsFIRST PUBLISHED : December 14, 2024, 12:06 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed