आधार कार्ड के नाम पर हो रही थी अवैध वसूली महिलाओं ने कर दिया हंगामा

Amroha Local News: आधार कार्ड में संशोधन के नाम पर अवैध वसूली करने वालों के खिलाफ महिलाओं ने जमकर हंगामा काटा. अमरोहा जिले में महिलाओं ने अवैध वसूली को लेकर विरोध जताया और सड़क जाम कर दी. यहां मामला शांत कराने पहुंची पुलिस से भी महिलाओं की नोक-झोंक देखने को मिली.

आधार कार्ड के नाम पर हो रही थी अवैध वसूली महिलाओं ने कर दिया हंगामा
अमरोहा. उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले के हसनपुर नगर में महिलाओं ने जमकर हंगामा किया. यहां के मोहल्ला ग्रीन सिटी में स्थित डाकघर में आधार कार्ड संशोधित किये जाने के नाम पर अवैध वसूली की जा रही थी. इसको लेकर महिलाएं भड़क गईं और हंगामा कर दिया. महिलाओं ने एक साथ मिलकर विरोध दर्ज कराया और सड़क को जाम कर दिया. सड़क जाम के दौरान महिलाओं की पुलिस से नोकझोंक भी हो गई. इस दौरान भीड़ को शांत कराने में पुलिस को पसीने छूट गए. कर्मचारी डाकखाने को बंदकर फरार हो गये. बता दें कि हसनपुर नगर के ग्रीन सिटी में स्थित डाकखाने में आधार कार्ड संशोधित किये जाने का कार्य चल रहा है. डाकखाने पर जुटने लगी थी भीड़ डाकखाने पर आधार कार्ड संशोधित किये जाने को लेकर भीड़ जुटनी शुरू हो गई. हजारों की संख्या में डाकखाने के बाहर मौजूद भीड़ को जब 30 आधार कार्ड संशोधित किये जाने के बारे में पता चला तो उनमें उबाल आ गया. भीड़ में से खासकर महिलाओं ने वहां पर हंगामा काटना शुरु कर दिया. सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच गई तथा भीड़ को समझाने का प्रयास किया. लेकिन भीड़ ने उनकी एक नहीं सुनी. इस दौरान महिलाओं की पुलिस से नोंकझोक होने लगी. महिलाओं ने आरोप लगाते हुए बताया कि डाकखाने में आधार कार्ड संशोधन किये जाने वाले कर्मचारी 200 से लेकर 500 रूपए तक की अवैध उगाही कर रहे हैं. इसके बावजूद भी समय पर भी उनका आधार कार्ड संशोधन नहीं किया जा रहा है. हंगामा बढ़ते देख मौके पर पहुंची पुलिस हंगामा होता देख कर्मचारी मौका देखकर डाकखाने में ताले डालकर मौके से फरार हो गए. जब भीड़ को उनकी बातों को जवाब देने वाला नहीं मिला तो वह उत्तेजित हो गईं. गुस्साई महिलाओं ने संभल- गजरौला बाईपास मार्ग को जाम कर दिया. जिससे दोनों तरफ वाहनों की लंबी-लंबी कतारें लग गईं. महिलाओं द्वारा सड़क को आधे घंटे तक पूरी तरह से जाम कर दिया गया. जाम की सूचना मिलने पर कोतवाल रविंद्र प्रताप पुलिस बल लेकर मौके पर पहुंचे और प्रदर्शनकारी महिलाओं को समझा कर जाम को खुलवा दिया. वहीं, कोतवाल रविंद्र प्रताप ने पोस्ट मास्टर को फोन लगाकर मौके पर बुला लिया और डाकखाने को खुलवा दिया. घंटो तक हंगामा होने के कारण अफरा तफरी मची रही जाम लगने से लोगों का गर्मी में बुरा हाल हो गया. Tags: Amroha newsFIRST PUBLISHED : August 25, 2024, 12:58 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed