महाराजगंज के किसानों को मिल रहा वैज्ञानिक प्रशिक्षण प्रगतिशील होंगे किसान

उन्नत तकनीक से मोटे अनाज और मौसमी सब्जियों के अधिक उत्पादन के लिए जिले के 60 किसानों समूह कृषि भवन से पंतनगर भेजा गया है. वहां किसान प्रगतिशील कृषि और उससे जुड़ी जानकारी प्राप्त कर रहे हैं. जिले में वापस आने के बाद वहां मिली जानकारी को जिले के अन्य किसानों के साथ साझा करेंगे. इस प्रशिक्षण से उत्पादन बढ़ेगा और किसानों को भी फायदा होगा.

महाराजगंज के किसानों को मिल रहा वैज्ञानिक प्रशिक्षण प्रगतिशील होंगे किसान
महाराजगंज: उत्तर प्रदेश का महाराजगंज जिला भारत के पड़ोसी देश नेपाल के साथ बॉर्डर शेयर करता है. यहां के ज्यादातर लोग कृषि और कृषि से जुड़ा व्यवसाय करते हैं. सामान्य भाषा में कहें तो जिले के लगभग सभी लोग प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष प्रत्यक्ष रूप से कृषि से जुड़े हैं. महाराजगंज जिले की भूमि बहुत ही उपजाऊ मानी जाती है. जिससे यहां के किसानों को कृषि उत्पादन में भी अच्छा फायदा होता है. कृषि उत्पादन बढ़ाने और कृषि से जुड़े अन्य आयाम के प्रशिक्षण के लिए प्रशासन की तरफ से प्रयास किया जाता है. किसानों को प्रशिक्षण के लिए भेजा गया सब मिशन ऑन एग्रीकल्चर एक्सटेंशन (आत्मा) योजना के तहत इंटरस्टेट कृषि से जुड़े प्रशिक्षण के लिए महाराजगंज जिले के सभी ब्लॉकों से पांच-पांच किसानों को प्रशिक्षण के लिए उत्तराखंड के गोविंद बल्लभ पंत कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय पंतनगर और केंद्रीय औषधीय एवं सगन्ध पौध संस्थान नगला पंतनगर भेजा गया है. जिले के सभी ब्लॉकों से 60 किसानों के समूह को इस प्रशिक्षण के लिए पंतनगर भेजा गया है. प्रशिक्षण से बढ़ेगा कृषि उत्पादन जिले के किसान इन प्रशिक्षण केंद्रों पर नए प्रजातियों की जानकारी लेंगे. साथ ही आलू की बोआई, मधुमक्खी पालन, मछली पालन, वर्मी कंपोस्ट का उत्पादन,  दूध उत्पादन की टेक्निकल जानकारी, औषधीय पौधों की जानकारी और उनके कृषि करने की जानकारी प्राप्त करेंगे. महाराजगंज जिले से भेजे गए किसानों के इस समूह को कृषि विश्वविद्यालय के वैज्ञानिकों द्वारा प्रशिक्षण मिलेगा. प्रशिक्षण के बाद वापस लौटकर ये किसान जिले के दूसरे किसानों को भी इन जानकारी को आगे बढ़ाएंगे. आने वाले समय में इस प्रशिक्षण और कृषि जानकारी से उत्पादन बढ़ेगा और किसानों को भी फायदा होगा. Tags: Agriculture, Local18, Maharajganj News, UP newsFIRST PUBLISHED : September 7, 2024, 16:31 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed