29 जून को लगेगा रोजगार मेला इंटरव्यू के बाद तुरंत मिलेगा जॉइनिंग लेटर
29 जून को लगेगा रोजगार मेला इंटरव्यू के बाद तुरंत मिलेगा जॉइनिंग लेटर
क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय के सहायक निदेशक शशिभूषण उपाध्याय ने लोकल 18 से खास बातचीत करते हुए बताया कि जो भी युवा हाईस्कूल, इंटर, ग्रेजुएट, पोस्ट ग्रेजुएट, आईटीआई, पॉलिटेक्निक सहित विभिन्न पाठ्यक्रम में अध्ययन कर चुके हैं और निजी क्षेत्र में जॉब की तलाश कर रहे हैं, ऐसे सभी युवा रोजगार मेले में प्रतिभाग करते हुए इंटरव्यू दे सकते हैं.
मेरठ. जो भी युवा निजी क्षेत्र में जॉब की तलाश कर रहे हैं लेकिन अभी तक उन्हें नौकरी नहीं मिल पाई है, ऐसे सभी युवाओं के लिए सुनहरा अवसर है. उत्तर प्रदेश के मेरठ के क्षेत्रीय सेवा योजन कार्यालय में 29 जून 2024 को विभिन्न पदों को लेकर 10 से अधिक निजी कंपनियों के प्रतिनिधि द्वारा नौकरी के लिए इंटरव्यू लिया जाएगा. जो भी युवा इन इंटरव्यू में चयनित होंगे, उन्हें ऑन द स्पॉट जॉइनिंग लेटर भी उपलब्ध कराया जाएगा.
क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय के सहायक निदेशक शशिभूषण उपाध्याय ने लोकल 18 से खास बातचीत करते हुए बताया कि जो भी युवा हाईस्कूल, इंटर, ग्रेजुएट, पोस्ट ग्रेजुएट, आईटीआई, पॉलिटेक्निक सहित विभिन्न पाठ्यक्रम में अध्ययन कर चुके हैं और निजी क्षेत्र में जॉब की तलाश कर रहे हैं, ऐसे सभी युवा रोजगार मेले में प्रतिभाग करते हुए इंटरव्यू दे सकते हैं. इस रोजगार मेले में मशीन ऑपरेटर, हेल्पर, रिटेल एक्जीक्यूटिव, वेलनेश एडवाइजर आदि पदों पर विभिन्न कंपनियों के प्रतिनिधि इंटरव्यू लेंगे. इन पदों के लिए 10000-18000 रुपये वेतन प्रतिमाह प्रस्तावित किया गया है.
साक्षात्कार प्रक्रिया पूरी तरह निशुल्क
सहायक निदेशक के अनुसार, रोजगार मेले में प्रतिभाग करने के लिए सेवायोजन पोर्टल rojgaarsangam.up.gov.in पर अपना पंजीयन अवश्य कराएं और पंजीयन के यूजर आईडी-पासवर्ड से लॉगिन कर रोजगार मेले में प्रतिभाग करने के लिए अपनी शैक्षिक योग्यता के अनुरूप कंपनी का चयन कर ऑनलाइन आवेदन करें. जिन अभ्यर्थियों का पोर्टल पर पंजीयन नहीं है, वे भी रोजगार मेले में प्रतिभाग कर सकते हैं. रोजगार मेले से सम्बन्धित सम्पूर्ण चयन साक्षात्कार प्रक्रिया निशुल्क की जाएगी. ऐसे में जो भी युवा रोजगार मेले में प्रतिभाग करना चाहते हैं, वे सभी कचहरी परिसर स्थित क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय में सुबह 10 बजे हर हाल में पहुंच जाएं ताकि उन्हें रोजगार हासिल करने में किसी भी प्रकार की दिक्कत न हो.
बताते चलें कि जो भी युवा रोजगार संगम पोर्टल पर अपना विवरण अपडेट करेंगे, उन्हें रोजगार मेले में कौन-कौन सी कंपनियां प्रतिभाग करेंगी, उसकी जानकारी, सैलरी पैकेज एवं अन्य प्रकार गतिविधियां भी आसानी से हासिल हो सकेंगी.
Tags: Job opportunity, Jobs news, Local18, Meerut newsFIRST PUBLISHED : June 26, 2024, 18:57 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed