प्रियंका पारुल और रुपल की ऊंची उड़ान देश को है नाज सबकी लगी उन पर नजरें
प्रियंका पारुल और रुपल की ऊंची उड़ान देश को है नाज सबकी लगी उन पर नजरें
Olympic Games Paris 2024 : मेरठ की बेटी प्रियंका गोस्वामी मेरठ की चैंपियन बिटिया पारुल चौधरी और एथलीट रुपल चौधरी ने ओलम्पिक का कोटा हासिल कर लिया है. ये सभी बेटियां देश के लिए मेडल लाने को बेताब हैं.
मेरठ. खिलाड़ी बेटियां एक बार फिर देश का नाम रोशन करने को बेताब हैं. आगामी जुलाई 2024 में सबसे बड़ी खिलाड़ी स्पर्धा ओलम्पिक पैरिस में होना है. पैरिस ओलम्पिक को लेकर मेरठ की बेटियों ने उड़ान भरी है. मेरठ की बेटी प्रियंका गोस्वामी मेरठ की चैंपियन बिटिया पारुल चौधरी और एथलीट रुपल चौधरी ने ओलम्पिक का कोटा हासिल कर लिया है. ये सभी बेटियां देश के लिए मेडल लाने को बेताब हैं.
रेस वॉकर प्रियंका गोस्वामी इसके पहले भी देश को मेडल दिला चुकी हैं.
प्रियंका गोस्वामी कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में पैदल चाल में रजत पदक विजेता हैं. इसके अलावा राष्ट्रीय अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर कई पदक जीत चुकी हैं. एथलीट पारुल चौधरी ने एशियन गेम्स में अलग अलग स्पर्धाओं में दो मेडल जीतकर तहलका मचाया था. एशियन गेम्स में उन्होंने गोल्ड और सिल्वर मेडल जीता था. तो वहीं मेरठ की रहने वाली किसान की बेटी रुपल चौधरी इस बार टीम रिले इवेंट के लिए पैरिस ओलम्पिक के लिए क्वालिफाई कर चुकी हैं. चैंपियन रुपल ने कई इवेंट में शानदार परफॉरमेंस दी है.
कड़े संघर्ष के बाद मिली सफलता, अब ओलम्पिक में लेंगी हिस्सा
प्रियंका गोस्वामी और पारुल चौधरी के कोच रहे गौरव बताते हैं कि इन तीनों बेटियों में एक बात कॉमन है. तीनों बेटियों के संघर्ष की दास्तान है. प्रियंका गोस्वामी के पिता कभी रोड़वेज़ में कंडक्टर हुआ करते थे. तो पारुल चौधरी मेरठ के छोटे से गांव इकलौता की रहने वाली हैं पारुल चौधरी के पिता किसान हैं. पारुल अपने घर से पैदल स्टेडियम पहुचंकर प्रैक्टिस करती थीं. ऐसे ही रुपल चौधरी के पिता भी किसान हैं. रुपल ने भी संघर्ष कर ये मुकाम हासिल किया है. गौरव कहते हैं कि इन तीनों बेटियों को संघर्ष ने फौलाद बनाया है. इसलिए इनसे ओलम्पिक में पदक की ढेरों उम्मीदें हैं.
ओलम्पिक का कोटा हासिल कर सकते हैं कुछ और खिलाड़ी
मेरठ की कई अऩ्य खिलाड़ी बेटियां आने वाले दिनों में ओलम्पिक का कोटा हासिल कर सकती हैं. जैवलिन थ्रोअर अऩ्नू रानी गोला फेंक चैंपियन किरण बालियान आने वाले दिनों में ओलम्पिक का कोटा हासिल कर सकती हैं. वेस्ट यूपी के कई अन्य खिलाड़ी भी ओलम्पिक का कोटा हासिल कर सकते हैं. शायद देश में अब तक जिन खिलाड़ियों ने ओलम्पिक का कोटा हासिल कर लिया है. उनमें सबसे ज्यादा खिलाड़ी मेरठ के ही हैं. उम्मीद की जानी चाहिए कि मेरठ की खिलाड़ी बेटियां इस बार स्पोर्ट्स सिटी मेरठ को ओलम्पियन सिटी बना देंगी.
Tags: Meerut Bulletin, Meerut city news, Olympic Games, UP news, Up news in hindi, Up news india, Up news today, UP news updatesFIRST PUBLISHED : May 10, 2024, 23:42 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed