यहां मिलेगा सिविल सर्विसेज की परीक्षाओं के लिए निःशुल्क कोचिंग आवेदन शुरू

Meerut News: मेरठ में जो भी युवा सिविल सर्विसेज सहित अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करना चाहते हैं. उन छात्रों के लिए यूपी सरकार द्वारा मुख्यमंत्री अभ्युदय कोचिंग चलाई जा रही है. जहां कोचिंग में युवाओं को निःशुल्क कोचिंग दी जाएगी.

यहां मिलेगा सिविल सर्विसेज की परीक्षाओं के लिए निःशुल्क कोचिंग आवेदन शुरू
विशाल भटनागर/ मेरठ: जो भी युवा सिविल सर्विसेज, नीट, जेईई सहित  विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करना चाहते हैं, लेकिन मध्यम वर्ग से ताल्लुक रखने के कारण कोचिंगों की महंगी फीस देने में सक्षम नहीं है, तो ऐसे सभी युवाओं के लिए अच्छी खबर है. उत्तर प्रदेश शासन के दिशा निर्देश चलाई जा रही मुख्यमंत्री अभ्युदया योजना के तहत मेरठ में युवाओं को निःशुल्क कोचिंग की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी. जिसके लिए शासन के दिशा निर्देश अनुसार रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया जारी है. अब जो भी युवा निःशुल्क कोचिंग करना चाहते हैं, वह सभी ऑनलाइन माध्यम से रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. परीक्षा के आधार पर मिलेगा प्रवेश जिला समाज कल्याण अधिकारी सुनील कुमार सिंह ने लोकल-18 की टीम से बताया कि उत्तर प्रदेश शासन के दिशा निर्देश चलाई जारी मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के तहत रजिस्ट्रेशन किया जा रहा है. ऐसे में जो भी युवा सिविल सर्विसेज, एसएससी, नीट, जेईई सहित विभिन्न प्रकार की प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करना चाहते हैं. वह सभी ऑनलाइन माध्यम से https://maymeerut.in अभियोदय कोचिंग के लिएवेबसाइट पर जाकररजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. उन्होंने बताया की रजिस्टर्ड युवाओं की एक परीक्षा कराई जाएगी. उस परीक्षा के आधार पर एक मेरिट तैयार की जाएगी. जिसके अनुसार युवाओं को यहां विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में निःशुल्क माध्यम से कोचिंग दी जाएगी. उन्होंने बताया कि यह परीक्षा इसलिए कराई जाएगी. क्योंकि जो वास्तव में कोचिंग के हकदार हैं. उन युवाओं को यह प्रशिक्षण मिल सके. जानें क्यों खास है अभ्युदय योजना अभ्युदय योजना की खास बात यह है कि यह उत्तर प्रदेश शासन द्वारा जिला समाज कल्याण विभाग के अंतर्गत चलाई जाती है. जहां प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए एक्सपर्ट का पैनल बनाया जाता है, जो युवाओं को विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कराते हैं. यही नहीं अभ्युदय योजना में समय-समय पर मेरठ के वरिष्ठ आईएएस, पीसीएस अधिकारी भी युवाओं का मार्गदर्शन करने के लिए आते हैं. जिससे कि इस क्षेत्र में भी तैयारी कर रहे हैं. उस क्षेत्र में अच्छे तरीके की तैयारी कर अपना परचम लहरा सकें. बता दें कि अभ्युदय कोचिंग के तहत एसएससी सहित कई परीक्षाओं में गत वर्ष भी स्टूडेंट ने प्रथम लाकर परचम लहराकर अपने माता-पिता का नाम गर्व के साथ रोशन किया था. अभी वर्तमान समय की बात की जाए तो मेरठ कॉलेज, एसडी सदर में अभ्युदय के तहत कक्षाओं का शुभारंभ भी हो गया है. अधिक जानकारी के लिए युवा मेरठ कॉलेज के अभ्युदय केंद्र पर संपर्क कर सकते हैं. Tags: Local18, Meerut city news, Meerut College, Meerut Latest News, Meerut newsFIRST PUBLISHED : July 8, 2024, 17:10 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed